14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीरी जुलूस देखने जा रहे किशोर की चाकू से गोदकर हत्या

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के एक किशोर की चाकूबाजी में रविवार की रात में मौत हो गयी. जबकि कालुछपरा गांव का एक किशोर इस घटना में गंभीर रुप से घायल है. चाकूबाजी की घटना गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा के महावीरी मेला जुलूस देखने जाने के क्रम में विश्वंभरपुरा में रविवार की रात में करीब 12 बजे हुई .

संवाददाता, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के एक किशोर की चाकूबाजी में रविवार की रात में मौत हो गयी. जबकि कालुछपरा गांव का एक किशोर इस घटना में गंभीर रुप से घायल है. चाकूबाजी की घटना गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा के महावीरी मेला जुलूस देखने जाने के क्रम में विश्वंभरपुरा में रविवार की रात में करीब 12 बजे हुई . चाकूबाजी में माधोपुर के किशोर की मौत के मामले में लाइनर के भाई को छोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह आठ बजे थाना चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. बड़हरिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के विपिन गिरि का 17 वर्षीय पुत्र विनय कुमार गिरि, अपने दोस्त गोविंदा कुमार व कालुछपरा के सलमान के साथ बाइक से गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा महावीरी मेले का जुलूस देखने रविवार की रात में जा रहे थे. मांझा थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुरा व धर्मपरसा के बीच बड़हरिया-बरौली मेन रोड पर खड़े दर्जनभर युवकों ने माधोपुर के युवकों को हाथ देकर बाइक रोक लिया. उसके बाद मांझा थाना क्षेत्र के लड़कों ने माधोपुर व कालुछपरा के लड़कों की बेल्ट से पिटाई शुरु कर दी. इसी बीच दो युवकों ने चाकुओं से माधोपुर के विपिन गिरि के बेटे विनय गिरि व कालुछपरा के इमाम हसन के पुत्र सलमान के पेट में चाकू मार दिया. चाकू विनय गिरि के पेट के ऊपरी हिस्से में लगी व वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. वहीं सलमान के पेट के बगल में चाकू लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों युवकों को बड़हरिया के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने विनय कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे घायल युवक को सदर अस्पताल सीवान कर दिया. उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर देने की बात बताई जाती है. वहीं तीसरे दोस्त गोविंदा कुमार ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. वह भागकर धर्मपरसा बाजार पहुंचा व पुलिस को इस घटना की सूचना दी. उसके बाद मांझा थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरु की. वहीं मृतक के बड़े भाई विकास गिरि ने बताया कि धर्मपरसा में उसकी फुआ का घर है. विनय अपने दोस्तों के साथ अपनी फुआ के घर जा रहा था, जहां से वे लोग महावीरी जुलूस देखने वाले थे. इधर सेटिंग कर उसकी भाई की हत्या करा दी गयी. लाइनर की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम- बताया जाता है कि इस चाकूबाजी की लाइनर माधोपुर पश्चिम टोला के मकसूद आलम का पुत्र जीशान है. बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीशान के बड़े भाई आदिल को हिरासत में लिया. लेकिन कुछ लोगों के आग्रह पर उसे छोड़ने की चर्चा तेज हो गयी. इससे माधोपुर व इर्द-गिर्द के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह टायर जलाकर थाना चौक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मांझा थाना को लाइनर के बड़े भाई आदिल को हैंड ओवर कर दिया गया. मौके पर अर्जुन गिरि, विकास गिरि, गोविंदा कुमार, आकाश गिरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. रविवार को बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होकर आया था विनय परिजनों के अनुसार विनय कुमार कदकाठी से मजबूत था व बिहार पुलिस में भर्ती होकर देश व समाज की सेवा करना चाहता था. वह रविवार को बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने गया था. परिजनों ने मांझा थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है. बताया जाता है कि कि तीन मुख्य आरोपियों मेंं से दो मांझा थाना क्षेत्र के हैं. घायल सलमान ने सदर अस्पताल सीवान में टाउन थाना पुलिस के समक्ष बयान दिया है. सोमवार को विनय कुमार का दाह संस्कार माधोपुर गांव के श्मशान में कर दिया गया. तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था विनय चाकूबाजी में मौत का शिकार विनय कुमार गिरि का शव सीवान सदर अस्पताल से जैसे ही माधोपुर पहुंचा. परिजनों की चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक की मां गीता देवी दहाड़कर मारकर रोने लगी. जिससे सबकी आंखें नम हो गयीं. विनय तीन माई-बहन में सबसे बड़ा था. उसका एक छोटा व एक छोटी बहन है. उसके पिता विपिन गिरि महाराष्ट्र के पूणे में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें