20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा चुन्नी डेरा

ओपी थाना क्षेत्र के चक्की, चुन्नी डेरा गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को सुबह दो पक्षों में गोली व भला जमकर चला

चक्की. ओपी थाना क्षेत्र के चक्की, चुन्नी डेरा गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को सुबह दो पक्षों में गोली व भला जमकर चला. इसमें एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा करने वाले दोनों लोग वहां पर पहुंच गए. बात करते-करते बहस शुरू हुई और इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. दोनों तरफ से भाला, फरसा, लाठियां चलने लगी. इसी बीच एक पक्ष से दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां चला दी गयी. जिससे दूसरे पक्ष के एक आदमी के हाथ में जाकर गोली लग गयी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन इलाके मैं सनसनी फैल गयी. इसके बाद वहां पर ग्रामीणों के सहयोग से मारपीट पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक 11 लोग जख्मी हो चुके थे. ग्रामीणों के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस के द्वारा सभी जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर सभी जख्मियों का इलाज किया गया. इसके बाद नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर अंजनी कुमार द्वारा सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के हाथ में छरा लगने का अनुमान किया गया है. वहीं एक पक्ष के आठ लोग जख्मी हुए हैं. दूसरे पक्ष से चार लोग जख्मी हुए हैं. चक्की थाना प्रभारी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हथियार व इस्तेमाल किए गए कारतूस मौके से बरामद किए हैं. इसकी जानकारी देते हुए कमलेश सिंह ने बताया कि स्थानीय निवासी उनके पड़ोसी सुगन सिंह आदि से उनका जमीन विवाद वर्षों से चल रहा था. कई बार थाना में आयोजित जनता दरबार में अंचलाधिकारी से बात की गयी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला यह जमीन विवाद वर्षो पहले से चल रहा है. दोनों लोग में कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन बीच बचाव करने से झगड़ा टल जाता था. इस संबंध में चक्की ओपी के थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि चक्की चुन्नी डेरा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्ष के लोग घायल हैं. कई लोग का सर भी फट गया है. कई लोगों को फरसा एवं भला से भी चोटें लगी हैं. उन्होंने बताया कि लोग हल्ला किए हैं गोली चलने की. गोली लगने के संबंध में उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल से रिपोर्ट आएगा तब क्लियर पता चलेगा कि किसी को गोली लगी है या नहीं मामले में छानबीन किया जा रहा है. दोषियों पर करवाई किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें