20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चार बाइक बरामद, नाला पुलिस ने घोड़मारा गांव के रहने वाले शेख इरफान के घर में की छापेमारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रदीप राणा की ओर से क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही

नाला. नाला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ मनोज महतो ने नाला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि नाला थाना क्षेत्र के बाइक चोरी के कांडों का उद्भेदन के संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रदीप राणा की ओर से क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी एवं बदमाशों को पकड़ने के लिए गुप्तचर की तैनाती की गयी थी. इसी क्रम में विश्वसनीय गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुआ कि घोड़मारा गांव के रहने वाले शेख इरफान को काफी संदिग्ध परिस्थिति में देखा गया है तथा बाइक बदल-बदल कर आना जाना किया करता था. इसी सूचना के आधार पर 25 अगस्त को शेख इरफान के घर पर सत्यापन के लिए छापेमारी की गयी. इस क्रम में शेख इरफान के घर से चोरी की चार बाइक एवं छह मोबाइल बरामद किया गया. इस दौरान नाला थाना क्षेत्र के घोड़मारा गांव के शेख इरफान उर्फ काजी रियाउद्दीन, बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना के धुलकुमरा के शेख मोईनुद्दीन व कांकड़तला थाना क्षेत्र के बडरा गांव के शेख इमानुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. बताया कि शेख इरफान के गैंग के मुख्य साथी शेख रहीम एवं शेख साहा है, जो फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए अलग से छापेमारी की जा रही है. इनलोगों द्वारा नाला, बिंदापाथर एवं कुंडहित थाना क्षेत्र से अनेकों बाइक चोरी की गयी है व बंगाल के इलाकों में बेचा गया है. शेख इरफान से पूछताछ के क्रम में बताया कि मास्टर चाबी एवं कैंची से बाइक का लॉक खोलते हैं एवं मौका मिलते ही लेकर फरार हो जाते हैं. बताया गया कि बाकी लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें