जमशेदपुर. डिमना हिल व्यू कॉलोनी की रहने वाली युवा वेटलिफ्टर ऋतिका कुमारी 6-13 अक्तूबर तक हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. ऋतिका ने हाल ही में संपन्न हुए सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंंग चैंपियनशिप के 45 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड टीम में अपनी जगह पक्की की है. उन्होंने टूर्नामेंट में लगभग 117 किलो भार उठाते हुए रजत पदक हासिल किया. ओलिंपिक में खेलने का सपना संजोय ऋतिका कुमारी कोच मोइउद्दीन शेख की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं. अपने पिता अंगद सिंह व माता विभा देवी को अपना आदर्श मानने वाली ऋतिका खेलो इंडिया में हिस्सा ले चुकी हैं. वह इस प्रतियोगिता में नौवें स्थान पर थी. एक जिम ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाली ऋतिका कुमारी पॉवर लिफ्टिंग व स्ट्रेंट लिफ्टिंग के नेशनल प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल कर चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है