सोनो. थाना क्षेत्र के असहना गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. परिवार के सदस्यों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया. घायल असहना गांव निवासी उमाकांत सिंह हैं. सोनो अस्पताल में उनका प्रारंभिक इलाज किये जाने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट की घटना का कारण पुराने मुकदमे में सुलहनामा नहीं होना बताया जा रहा है. घटना के संबंध में पुलिस को आवेदन देते हुए उमाकांत सिंह ने गांव के ही जयप्रकाश सिंह, रूबी देवी व अमन कुमार को आरोपित किया है. आवेदन में बताया है कि उपरोक्त सभी आरोपित हथियार व लोहे की रड लेकर जबरन घर में घुस गये और गाली गलौज करते हुए एक लाख रंगदारी मांगने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने पिस्टल से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वे जमीन पर गिर गये. बचाने आयी पत्नी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. पीड़ित ने आवेदन में आरोपितों पर घर में तोड़फोड़ करने और पचास हजार नकद समेत घर में रखे जेवरात व अन्य सामान लूटने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपितों ने रंगदारी की मांग करते हुए पुराने मुकदमे में सुलहनामा करने की धमकी दी है. बताया कि वर्ष 2018 में भी आरोपित परिवार द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी थी, जिसमें केस दर्ज हुआ था. इस केस की सुनवाई अंतिम चरण में है. आरोपित इस मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहे थे. नहीं मानने पर मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन मिला है, जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है