26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी

मदन गोपल की, जय कन्हैया लाल की व बड़ी देर भयो नंदलाला, तेरी राह तके बृजवाला जैसे गीतों से सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर व पूजा पंडाल गूंजायमान हो उठा.

मधुबनी . मदन गोपल की, जय कन्हैया लाल की व बड़ी देर भयो नंदलाला, तेरी राह तके बृजवाला जैसे गीतों से सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर व पूजा पंडाल गूंजायमान हो उठा. अवसर था श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का. सोमवार की देर रात जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडालों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. लोगों ने रात के 12 बजे के बाद पारंपरिक तरीके से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत की. हरे कृष्णा, हरे राम की जयघोष से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मक रस से सराबोर होते दिखा. इससे पहले भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भव्य कलश शोभयात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पंडाल व राधा-कृष्ण मंदिर में कलश स्थापित किया. वहीं देर रात पूजा पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवाताओं की प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की जो 27 अगस्त तक जारी रहेगा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर संपूर्ण जिले का माहौल आध्यात्मिक हो गया है. जगह-जगह लोग श्रीकृष्ण की आराधना कर पुण्य के भागी बनते दिख रहे हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन ने किया महाभिषेक शहर स्थित इस्कॉन संस्था द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन मिथिला बाटिका में आयोजित की गई. कार्यक्रम में भक्तों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया. संध्या में भगवान श्रीकृष्ण को 51 किलोग्राम का केक सहित 256 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस अवसर पर इस्कॉन के युवा भक्तों एवं युवतियों ने स्टॉल भी लगाया गया. इसमें युवाओं को वैदिक ज्ञान द्वारा सत् धर्म पर चलने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में देर रात तक भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव संबंधी गीतों पर झूमते रहे. यह आयोजन लक्ष्मण कृपा प्रभु के द्वारा आयोजित की गई. कार्यक्रम में इस्कॉन मधुबनी की अर्चिता, राधिका देवी माता, चंद्रशेखर प्रभु, प्रवीण प्रभु, आनंद प्रभु, दीपक प्रभु, शंभू प्रभु, प्रेमदा सीता माता, सीता प्रिया माता, संगीता, सोनाक्षी, प्राची, कस्तूरी, स्वास्तिका सहित इस्कॉन के भक्त सहभागी रहे. कार्यक्रम में मेयर अरुण राय, दीपक जयसवाल सहित नगर वासियों का भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें