आधा दर्जन लोग जख्मी, गांव में तनाव को लेकर पुलिस कर रही कैंप प्रतिनिधि, मोतीपुर बरुराज थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में सोमवार की रात महावीरी झंडा से लौट रहे दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी़ घटना में दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी-डंडे चले. इसमें चार लोग जख्मी हो गये़ सभी का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे दलबल के साथ गांव में कैम्प कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को सिसवा गांव से महावीरी झंडा निकला था. सिसवा बजार पर झंडा को लेकर मेला लगा था. बताया जा रहा है कि मेला में बाइक से जाने के दौरान दो लोगों में विवाद हो गया़ मेला से लौटने के बाद गांव में रमेश चौधरी और मुन्ना मियां के परिजनों में मारपीट हो गयी. घटना में रमेश चौधरी, उनकी पत्नी और पुत्र को गंभीर चोट लगी है. साथ ही मुन्ना मियां के घर आये संबंधी के एक बच्चे को भी गंभीर चोट लगी है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है. इसको देखते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे गांव में कैंप कर रहे हैं. बताया कि बाइक को लेकर विवाद हुआ है. उसके बाद मारपीट की घटना हुई है. पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुई है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर शिकायत अगर मिलती है तो कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है