25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर हो रही नटवर नागर की पूजा

कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर धूम मची हुई है. सुपौल बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जन्मोत्सव को लेकर खास चहल-पहल रही.

बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर धूम मची हुई है. सुपौल बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जन्मोत्सव को लेकर खास चहल-पहल रही. भवानीपुर व सोनबेहट गांव में पूजा कमेटी की ओर से भव्य तरीके से पूजा और मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पोखराम दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रजा है. इस अवसर पर नवकुंज व राधाकुंज में विशेष उत्सव मनाया जा रहा है. मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोपरांत भगवान के बाल गोपाल रूपों की झांकी निकाली जायेगी. इस झांकी में वृंदावन के संतों के अलावा गांव के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते रहे हैं. इसे लेकर बलहा गांव का नजारा वृंदावन जैसे बन जाता है. नवकुंज के देख-रेख कर रही वृंदावन की साध्वी शैल कुमारी ने बताया कि वृंदावन की तरह इस गांव में कृष्ण जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इसके अलावा सुपौल बाजार के मंदिर घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र के सिहौल, देकुलीधाम, जगन्नाथपुर, कालाडीह, सौआ, रोहाड़ सहित दर्जन भर से अधिक सार्वजनिक जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि पूजन स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें