21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से दब कर एक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटाप पंचायत के अमझरिया गांव निवासी नेपाली गंझू की पत्नी देवंती देवी ने पारिवारिक कलह के बाद कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली.

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मनन चोटाग गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से बाजकुम निवासी किसान आनंद यादव का पुत्र शिव शंकर यादव (22) की मौत मौके पर ही हो गयी. बताया जाता है कि शिव शंकर यादव अपने खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे शिव शंकर यादव दब गया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को खड़ा कर शिव को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन तब तक एसकी मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शिव शंकर यादव घर का इकलौता कमाउ सदस्य था. शिव की मौत की खबर मिलने पर मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत उन्हें सभी प्रकार की सुविधा दिलाई जायेगी. महिला ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या प्रतिनिधि चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटाप पंचायत के अमझरिया गांव निवासी नेपाली गंझू की पत्नी देवंती देवी ने पारिवारिक कलह के बाद कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला का परिवार में किसी बात को लेकर कलह हो गया था. आवेश में आकर महिला ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. इससे महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. जानकारी के बाद परिजन महिला को तत्काल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया था. लातेहार जाने के बाद भी महिला की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. स्थिति बिगड़ने के बाद महिला को यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. पर रिम्स ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के चार बच्चे (तीन बेटा व एक बेटी) है. घटना के बाद से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. खेत में खाद डाल रहे किसान की वज्रपात से मौत प्रतिनिधि चंदवा. प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत सेलबर गांव निवासी किसान बिहारी गंझू (उम्र करीब 56 वर्ष) पिता स्व. ओहदार गंझू की मौत सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल लातेहार ले गये थे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बिहारी बारी गांव में खेत में खाद डाल रहे थे. इसी दौरान सोमवार की शाम हल्की बारिश के बीच वज्रपात की घटना हुई. इसकी चपेट में बिहारी आ गया. घटना के बाद तत्काल परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल गए थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक मृतक का अंत्यपरीक्षण नहीं हो पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें