19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहवां कृष्ण जी जन्म लेले, कहवां बाजे ला बधाई

आधी रात को प्रभु के जन्म लेते ही भक्ति गीत एवं सोहर से गूंज उठा देवालय

अंबा. प्रखंड क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय बाजार अंबा, कुटुंबा समेत गांव गांव में भक्ति का माहौल रहा. आधी रातको भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही देवालय भक्ति गीत एवं सोहर से गूंज उठा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के मां सतबहिनी मंदिर, परसावां स्थित राधाकृष्ण मंदिर, श्री कृष्णपूरी ठाकुड़बाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता, पंचदेव धाम चपरा, महाराजगंज, डिहरी, चिंतावन बिगहा, रसलपुर ठाकुरबाड़ी आदि जगहो पर भगवान के जन्म उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई थी. महिलाओं द्वारा गायी जा रही गीत- बड़ी देर भई नंदलाला तथा सुंदर सुहावन रूपवा मुकुट मोर पंख हो, शेष चरण छुए यमुना जी के जल हो, फिर आ जा मोहन बढ़ गईले कंस हो व काहे देर कइला लीलाधारी दुख हई बड़ी भारी आदि भजन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. आधी रात को भगवान के जन्म लेते के साथ हीं- दीनदयाला भये प्रगट कृपाला, यसुमति हितकारी के साथ कहवां कृष्ण जी जन्म लेले, कहवां बाजे ला बधाई महल उठे सोहर हो से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. महिला व पुरुष श्रद्धालु एक साथ इकट्ठा होकर भगवान के भजन व सोहर गाते दिखे. मां सतबहिनी मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हालांकि गत वर्ष आयोजन वृहत पैमाने पर हुआ था पर इस वर्ष एक सदस्य के पुत्र को गोलोकवासी होने पर आयोजन सादगीपूर्ण रखा गया है. समिति अध्यक्ष आकाश कुमार उर्फ नीलेश पांडेय, सचिव राजीव पांडेय, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र मेहता ने बताया कि आयोजन को केवल भक्ति भाव से तैयार किया गया है. इस कार्य में सदस्य विक्की, सोनू सत्या, राहुल, मनोज गोस्वामी, विशाल, रंजीत गोस्वामी, आयूष, विकास, सावन कुमार, कुणाल सिंह, प्रकाश, सत्येंद्र साव, राजेन्द्र साव, दीपक गुप्ता, मुन्नी साव, अजीत पांडेय समेत अन्य तैयारी पूर्ण कर पूजा के निमित्त कार्य में जुटे रहे. परसांवा गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है. महंथ नंद नंदन शरण महाराज के नेतृत्व में जन्मोत्सव, भंडारा व अखंड कीर्तन कराया जा रहा है. गत दो दिन से मंदिर पर कर्मकांड, वैदिक मंत्रोच्चारण का कार्य बालेन्दु शरण महाराज एवं पंडित राजकुमार शास्त्री द्वारा किया गया. पुजारी विनय पाठक इसमें भूमिका निभाया. जन्मोत्सव को लेकर 24 घंटा खंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए . अखंड कीर्तन की आयोजन में सुधीर मिश्र व श्यामबिहारी की भूमिका सराहनीय रही. जन्माष्टमी को लेकर हर ओर उत्साह दिखा. गांव गांव में नन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण के रूप में दिखे. बच्चों का यह रूप काफी आकर्षक दिख रहा था. आकर्षक धोती कुर्ता और मोर मुकुट पहनकर बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे. आकर्षक पोशाक के साथ हाथ में बांसुरी लिए नन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण के रूप में ही दिख रहे थे. कोई उन्हें कान्हा तो कोई उन्हें माखन चोर कह कर बुलाता. हर माहौल भक्तिमय दिखा. नन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण के रूप में तो कई बच्चे राधा के रूप में भी दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें