17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कान्हा की भक्ति में लीन रहे लोग, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

रोहिणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग ने कृष्ण जन्माष्टमी की बढ़ाई महिमा

औरंगाबाद शहर. जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लोग कान्हा की भक्ति में लीन रहे. रोहिणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग ने इस पर्व की महिमा बढ़ा दी. श्रद्धालुओं ने सच्चे मन से राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. धर्मशाला मोड़ स्थित संकट मोचन मानस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी और विधिवत पूजा की गयी. भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. पूजा-अर्चना के बाद भक्तों की प्रसाद का वितरण किया गया. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं, बड़ा महावीर मंदिर, श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला स्थित लड्डू गोपाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष आराधना की गयी. अगले छह दिनों तक विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके बाद भगवान की छठी मनायी जायेगी. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर माहौल भक्तिमय बना रहा. अधिकांश घरों में अभिभावकों ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण के वेश में भी सजाया. इधर, शहर के एमजी रोड स्थित इस्कॉन केंद्र पर धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. सुबह में मंगल आरती के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव प्रारंभ हुआ. भगवान श्री कृष्ण को आठ बार भोग लगाया गया. शाम में कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया गया. भगवान मदन मोहन का भव्य महाभिषेक किया गया. यह अभिषेक लगभग 108 प्रकार की विभिन्न सामग्री द्वारा किया गया जिसमें दूध, दही, मधु, नारियल पानी, विभिन्न फलों के जूस, महा औषधि, गंगाजल, यमुना जल एवं अन्य पवित्र नदियों के जल आदि शामिल थे. महाभिषेक के दौरान ब्रह्म संहिता के मंत्रों का उच्चारण किया गया. अभय अच्युत ने कथा सुनाते हुए कहा कि पृथ्वी पर पाप बढ़ जाता है तो भगवान स्वयं पापियों का नाश करने के लिए प्रकट होते हैं. कथा के बाद इस्कॉन मंदिर में कृष्ण लीला के ऊपर बहुत ही सुंदर नाटक की प्रस्तुति की गयी. नाटक के उपरांत मटकी तोड़ा गया. फिर महाआरती के साथ छप्पन भोग भी लगाया गया. इस्कॉन औरंगाबाद की मीडिया टीम के हिमांशु राज ने बताया कि इस्कॉन द्वारा मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जयंती योग में मनाया गया. साथ ही रोहिणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग ने इसकी महिमा बढ़ाई. इस बार जन्माष्टमी व्रतपालन करने से करोड़ों एकादशी व्रत का फल प्राप्त होता है. बताया कि आज 27 अगस्त को इस्कॉन संस्थापकाचार्य श्रीला प्रभुपाद का जन्मोत्सव व नंद उत्सव भी मनाया जायेगा. कृष्ण जन्मोत्सव में लगभग दो हजार लोग शामिल हुए. सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह और सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने केक काटकर की. सबसे पहले कृष्ण की बाल कथाओं से जुड़ी किवदंतियों पर अध्यक्ष ने चर्चा की. उन्होंने बच्चों को सत्य एवं प्रेम के मार्ग पर चलने की सलाह दी. कार्यक्रम में कक्षा एक से अष्टम वर्ग तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने श्री कृष्ण के बाल लीला पर आधारित संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया. छोटे बच्चों ने डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया. संस्थान के सचिव ने भी बच्चों को कृष्ण के कर्म योग के बारे में बताया और उन्हें जीवन के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन बाल राधा, कृष्ण को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीता देवी, सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, अभिषेक सिंह, अनमोल कुमार, ब्यूटी कुमारी, अनीशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वेता कुमारी, शिवांगी कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें