खुखरा थाना पुलिस ने बहियारपुर में मोबाइल टावर उड़ाने के मामले में आरोपी नक्सली 55 वर्षीय संझला उर्फ एतवारी किस्कू को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चतरो निवासी संझला खेत में काम कर रहा है. पुलिस गांव पहुंची और संझला को गिरफ्तार कर लिया. संझला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है. उसकी बीमारी को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताते चलें कि पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने इसके विरोध में झारखंड बंद का आह्वान किया था. वर्ष 2022 में छह दिनों की इस बंदी को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने खुखरा के बहियारपुर में मोबाइल टावर को उड़ा दिया था. इस मामले में संझला उर्फ एतवारी किस्कू भी आरोपी बनाया गया था. थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि संझला को गिरफ्तार करने के बाद उसके स्वास्थ्य की खराब स्थिति को देखते हुए उसका इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है