18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय विस क्षेत्र में पुल निर्माण का डीपीआर तैयार करने में जुटा विभाग

जानकारी के अनुसार गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 19 स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को पत्र प्रेषित किया था.

गांडेय.

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत उच्च स्तरीय पुल निर्माण की दिशा में ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण, मापी एवं डीपीआर बनाने का कार्य शुरू किया है. विभागीय टीम ने कई गांवों में पुल निर्माण स्थल की जांच व मापी की.

जानकारी के अनुसार गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 19 स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को पत्र प्रेषित किया था. श्रीमती सोरेन ने गिरिडीह प्रखंड में बजटो से खुद्दीसार जाने वाली सड़क पर बराकर नदी, घोरबाद से कोरबंधा-बड़कीटांड़ जाने वाली नदी, रजपुरा-परसाटांड़ से पिंडाटांड़ के बीच कोरंगो नदी, जगमनरायडीह व खावा के बीच खावा नदी, पहाड़पुर नीमा टोला नाला पर, बेंगाबाद प्रखंड के महुआटांड़ व लोधरामरी के बीच नाला, भलकुदर- नैयाडाबर तथा बिरगोडा-विजयपुर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली नदी, भलकुदर-नैया डाबर और बिजली बथान के बीच, गांडेय प्रखंड के चेंगरबाद-झरघट्टा के बीच, दुखियाडीह नदी, कर्रीबांक-भलुआ टोला लोहरिया के बीच, दरवेडीह नदी, बुधुडीह-जोरासिमर के बीच, अहिल्यापुर के पांडेयडीह नदी, माठातरी-धरधरवा नदी, फतेहपुर नदी, बड़कीटांड़-दोंदो के बीच जयंती नदी व चपरा-बरमसिया के बीच जयंती नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की अनुशंसा की थी.

ग्रामीणों में हर्ष

ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-बड़ी नदियों पर पुल निर्माण की अनुशंसा के बाद जांच व मापी होने से ग्रामीणों में खुशी है. विधायक की सकारात्मक पहल पर चिह्नित आंदोलनकारी बैजनाथ राणा, मुखिया नवीन वर्मा, झामुमो नेता प्रमोद राम, पिंटू हाजरा, अशोक सोरेन, जितेंद्र मंडल, अनिल टुडू, मो.शब्बीर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें