24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमणकारियों को दी सख्त हिदायत

अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी. उन्हें मंगलवार से सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने का आदेश देते हुए ऐसै नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही साथ टोटो चलाने वाले नाबालिग चालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों व नाबालिग टोटो चालकों के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन का तेवर तल्ख हो गया है. सोमवार को एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते व एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम शहरी क्षेत्र की सड़कों पर उतरी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी. उन्हें मंगलवार से सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने का आदेश देते हुए ऐसै नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही साथ टोटो चलाने वाले नाबालिग चालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है. अधिकारियों की टीम ने अंबेडकर चौक से लेकर बड़ा चौक तक मुख्य सड़क को अतिक्रमणकारियों से क्लियर कराया.सोमवार को सबसे पहले एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते व एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम आंबेडकर चौक पहुंची. यहां पर सड़क किनारे लगाये गये टोटो व ठेला संचालकों को मुख्य सड़क से हटने का निर्देश दिया. इसके बाद जेपी चौक व कचहरी रोड पहुंचकर वहां भी सड़क किनारे ठेला पर लगाये गये फल और सब्जी विक्रेताओं व फुटपाथियों को चेतावनी दी. अधिकारियों की टीम को देखकर फुटपाथी दुकानदार अपने-अपने सामानों को समेटने में जुट गये. यहां से सभी पैदल चलते हुए कालीबाड़ी, मौलाना आजाद चौक व मुस्लिम बाजार पहुंचें. इस दौरान फुटपाथियों को मंगलवार से वीटी बाजार में या वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में मुस्लिम बाजार में पुलिस ने एक दुकानदार को सड़क किनारे लगाये गये सामान को दुकान के अंदर लगाने की नसीहत दी. इस बात को लेकर उक्त दुकानदार व पुलिस जवान के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. कुछ देर तक नोकझोंक के दौरान भीड़ इकट्ठा हो गयी. बाद में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. यहां से अधिकारियों की टीम बड़ा चौक पहुंची. यहां पर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथियों को हिदायत देते हुए मंगलवार से दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों व पुलिस जवानों को देखकर फुटपाथी दुकानदार सकते में नजर आये.

नाबालिग टोटो चालकों व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलेगा अभियान : एसडीएम

एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गों का मुआयना किया गया है. इस दौरान फुटपाथियों को सड़क किनारे दुकान नहीं लगाते हुए वीटी बाजार व वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि अतिक्रमणकारियों की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर सभी का सहयोग जरूरी है. इसके साथ ही एसडीएम ने कहा कि मंगलवार से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. सामान जब्त करने के साथ ही साथ उनपर जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं नाबालिग टोटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने कहा कि नाबालिग टोटो चालक व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस वाले टोटो चला रहे हैं. इससे कई पेरशानी होती है. ऐसे लोगों पर अनिवार्य रूप से कार्रवाई जरूरी है. कहा कि बगैर लाइसेंस के टोटो चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. कहा कि यह समस्या एक बार में समाप्त नहीं होगी. ऐसे में निरंतर अभियान चलायेंगे.

ये थे मौजूद :

अधिकारियों की टीम में इनके अलवे बीडीओ अनिल रजक, सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा, नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार, एमभीआई रंजीत मरांडी, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनजर सुमित घोष समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.

वाहनों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, नो एंट्री का सख्ती से होगा पालन

वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही साथ नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने को लेकर कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. सोमवार को परिसदन भवन में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी, परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं नगर निगम के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. बैठक में अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा की गई. अतिक्रमण की समस्या समाधान को लेकर अब तक के तमाम प्रयास का जायजा लिया गया. इस संबंध में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगाया जायेगा. नगर निगम व पुलिस को संवेदनशील इलाकों में स्पीड ब्रेकर लगाने के अलावे कम स्पीड का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नो एंट्री का सख्ती से पालन कराया जायेगा. सोमवार की रात से ही इसकी मॉनिटर्रिंग शरू हो जायेगी. कहा कि मंगलवार से बगैर लाईसेंस के टोटो चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की जायेगी. बैठक में एसडीपीओ विनोद रवानी, बीडीओ अनिल रजक, एसभीआई रंजीत मरांडी, सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा आदि मौजूद थे. बता दें कि प्रभात खबर ने पिछले दिनों नो इंट्री के बाद कहर बन कर दौड़ती हैं बड़ी गाड़ियां खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें