12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलहाट में जन्माष्टमी पर 1101 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

उत्तरवाहिनी गंगा नदी मंगलहाट नमामि गंगा सीढ़ी घाट से कलश में गंगा जल भरकर डीजे धुन पर थिरकते हुए व भक्ति गीत संगीत पर नृत्य करते तथा हरे राम हरे कृष्ण की महामंत्र की जाप करते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर पूजा की.

मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट निकट नयाबस्ती (नंदगांव) स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर सोमवार की सुबह समिति की ओर से मंदिर परिसर से क्षेत्र के महिला एवं कन्याओं तथा श्रद्धालुओं के द्वारा 1101 भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. उत्तरवाहिनी गंगा नदी मंगलहाट नमामि गंगा सीढ़ी घाट से कलश में गंगा जल भरकर डीजे धुन पर थिरकते हुए व भक्ति गीत संगीत पर नृत्य करते तथा हरे राम हरे कृष्ण की महामंत्र की जाप करते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर पूजा की. मंदिर की परिकर्मा करने के बाद राधा कृष्ण मंदिर में तथा बगल में निर्मित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर जल अभिषेक किया गया. इससे पहले कलश यात्रा का शुभारंभ झामुमो नेता अजय दास एवं विकास यादव, सुभाष चंद्र दास, सुभाष घोष, कसबा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनीष टुडू, सैदपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल, बिंदेश्वरी यादव ने किया. पहले कमेटी की ओर से उपस्थित मुख्य अतिथि तथा गणमान्य व्यक्ति को अंग वस्त्र से सम्मानित कर कलशयात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर में आकर्षण का केंद्र रहा लड्डू गोपाल का झूला था. देर शाम महाअभिषेक करने के आरती होगी. नंद उत्सव अन्य के कार्यक्रम भी होंगे. शाम भक्ति गीत संगीत स्टेज प्रोग्राम शो का आयोजन होगा. मंगलहाट, राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट आसपास के दर्जनों गांवों व घरों तथा मंदिरों में धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. इस दौरान विभिन्न समितियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोमवार की सुबह से ही क्षेत्र के गांवों व घरों में पूजा-अर्चना देर शाम तक चला रहा. श्रद्धालु व कृष्णभक्त अपने-अपने घरों के छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों को राधा कृष्ण की बाल रूप का वेशभूषा देकर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें