मेहरमा के बलबड्डा थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी की पांच बाइक के साथ आरोपी चोर को पकड़ा है. पुलिस ने अब तक कुल पांच बाइकें बरामद करने में सफलता पायी है. बलबड्डा थाना के थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने इस मामले में मेहरमा थाना क्षेत्र के कुमरडोय निवासी मो कादिर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बलबड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि बीते कुछ महीनों से मोटरसाइकिल चोरी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वरीय पदाधिकारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया और जल्द मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने का निर्देश दिया. जिस पर गुप्त सूचना पर मेहरमा थाना क्षेत्र के कुमरडोय निवासी मो कादिर के घर चोरी की मोटरसाइकिल रहने की सूचना पर मेहरमा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी विधानचंद्र पटेल के सम्मिलित छापेमारी के दौरान मो कादिर के घर से टीवीएस मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 ए 6640 व होंडा कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ पकड़कर लाकर कागजात की मांग की. जब कादिर द्वारा पुलिस को वाहन का कागजात नहीं दिखाया गया, तो कड़ाई से पूछताछ की गयी. मो कादिर की निशानदेही पर अन्य तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पुलिस का शक गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 32/24 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. छापेमारी के दौरान एसआइ शिव कुमार, आरक्षी रामानुज राय व मनोज राम उपस्थित थे. बताया कि चोरी की बाइक को कोयला आदि की ढुलाई में खपाया जाता है. अन्य आरोपितों की खोजबीन में पुलिस लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है