19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति सदस्यों की बहुमत हासिल कर उप प्रमुख ने बचायी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव खारिज

प्रखंड उप प्रमुख गौतम यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई व मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी.

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. प्रखंड उप प्रमुख गौतम यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई व मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी. प्रेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार झा मौजूद थे. बैठक में पंचायत समिति के कुल 24 पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्य उपस्थित हुए. जबकि उप प्रमुख बैठक से अनुपस्थित रहे.

11 मत प्राप्त कर उप प्रमुख ने बचाई अपनी कुर्सी

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ करने के लिए सदस्यों ने बारी-बारी से पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे. चर्चा समाप्ति के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियंका कुमारी ने सदस्यों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी. जिसके बाद सभी सदस्यों को हस्ताक्षरित मतपत्र प्रदान किया गया और सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. मतदान प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती की गयी. इसमें उप प्रमुख के विरोध में कुल 09 मत गिरे तो समर्थन में कुल 11 मत प्राप्त हुए. वहीं 04 समिति सदस्य मतदान में हिस्सा नहीं लिये. इस प्रकार उप प्रमुख गौतम यादव ने बहुमत हासिल कर अपनी कुर्सी बचा ली. जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

नौ सदस्यों ने उप प्रमुख के विरुद्ध लाया था अविश्वास प्रस्ताव

गौरतलब है कि प्रखंड के 09 पंचायत समिति सदस्यों ने 30 मई को उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. जिसमें सदस्यों ने बताया था कि उप प्रमुख के निर्वाचित हुए दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है. इन दो वर्षों के कार्यकाल में विधि विरुद्ध कार्य और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण समिति सदस्यों का विश्वास खो रहे हैं. साथ ही पंचायत समिति की स्थायी समितियों का गठन निर्वाचन के तहत नहीं करने, अपने पद का दुरुपयोग कर समितियों के अध्यक्ष और सदस्य को मनोनीत करने, जनहित कार्यों की लगातार उपेक्षा करने के आरोप लगाये गये थे. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार रौशन, बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें