CD Ratio of Banks : बैंकों का सीडी अनुपात वर्ष मार्च 2020 में 38 प्रतिशत रहा, 2024 के मार्च में 54.86 प्रतिशत पर पहुंचासमस्तीपुर : पिछले चार साल में जिले के बैंकों के सीडी अनुपात में 16.86 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. 31 मार्च 2020 में बैंकों का सीडी अनुपात बहुत कम था, यह महज 38 प्रतिशत था. वहीं 31 मार्च 2021 में यह तीन फीसदी बढ़कर 41 प्रतिशत पर पहुंचा.
CD Ratio of Banks : इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक सबसे पीछे
31 मार्च 2022 को यह तीन फीसदी बढ़कर 44 प्रतिशत पर पहुंचा. 31 मार्च 2023 को यह छह फीसदी बढ़कर 50 प्रतिशत पर पहुंचा. इसी तरह 31 मार्च 2024 को यह बढ़कर 54.86 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विदित हो बैंक का सीडी अनुपात का मतलब कि बैंकों को जितना पैसा जमा मिला है, उसके अनुपात में बैंक कितना पैसा लोन के रूप में बांट रहा है. इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक सबसे पीछे है.
वहीं बंधन बैंक सबसे आगे है. फिलवक्त जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 39.43 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 32.51 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक का सीडी अनुपात 30.26 प्रतिशत, केनरा बैंक का सीडी अनुपात 51.75 प्रतिशत, यूको बैंक का सीडी अनुपात 62.23 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा का सीडी अनुपात 57.69 प्रतिशत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 65.90 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 41.42 प्रतिशत.
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का सीडी अनुपात 193.30 प्रतिशत, इंडियन बैंक का सीडी अनुपात 57.02 प्रतिशत, इंडियन ओवरसिज बैंक का सीडी अनुपात 60.11 प्रतिशत, आईडीबी बैंक का सीडी अनुपात 32.21 प्रतिशत, आईसीआईसी बैंक का सीडी अनुपात 158.96 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का सीडी अनुपात 151.82 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 152.33 प्रतिशत, इंडस इंड बैंक का सीडी अनुपात 235.15 प्रतिशत, कोटक महिन्द्रा बैंक का सीडी अनुपात 40.32 प्रतिशत, बंधन बैंक का सीडी अनुपात 256.95 प्रतिशत है.
CD Ratio of Banks : 31 मार्च 2020 को किस बैंक का सीडी अनुपात कितना था ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 26 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 31 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक का सीडी अनुपात 14 प्रतिशत, केनरा बैंक का सीडी अनुपात 42 प्रतिशत, यूको बैंक का सीडी अनुपात 42 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा का सीडी अनुपात 44 प्रतिशत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 49 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 36 प्रतिशत, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का सीडी अनुपात शून्य प्रतिशत.
Samastipur News in Hindi : click here
इंडियन बैंक का सीडी अनुपात 48 प्रतिशत, इंडियन ओवरसिज बैंक का सीडी अनुपात 54 प्रतिशत, आईडीबी बैंक का सीडी अनुपात 17 प्रतिशत, आईसीआईसी बैंक का सीडी अनुपात 147 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का सीडी अनुपात 54 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 154 प्रतिशत, इंडस इंड बैंक का सीडी अनुपात 2 प्रतिशत, कोटक महिन्द्रा बैंक का सीडी अनुपात 4 प्रतिशत, बंधन बैंक का सीडी अनुपात 310 प्रतिशत था.