30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे जिलाधिकारी संवाददाता,पटना लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है.उन्होंने वीआरएस के लिए 25 अगस्त को आवेदन किया और 26 अगस्त को सरकार ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया, उन्हें एक सितंबर, 2024 से सेवानिवृत्ति दे दी गयी है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रजनीकांत 2011 बैच के प्रमोटी आइएएस अधिकारी हैं और उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर निर्धारित थी.उल्लेखनीय है कि सरकार ने रजनीकांत के मामले में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए तीन महीने पहले आवेदन देने का नियम भी शिथिल कर दिया. प्रशासनिक हलके में यह चर्चा है कि रजनीकांत को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है