21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : चार करोड़ रुपये से बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में बनेगा अत्याधुनिक पार्क

कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर-4 में पार्क संख्या-2 का वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को शिलान्यास किया. इस अत्याधुनिक पार्क का निर्माण करीब 4.83 करोड़ रुपये से किया जायेगा.

संवाददाता, पटना : कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर-4 में चार करोड़ की लागत से पार्क संख्या-2 का निर्माण का शुरू किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास सोमवार को पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने किया. मौके पर कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि सेक्टर-4 में पार्क का निर्माण करीब 4 करोड़ 82 लाख 89 हजार रुपये से किया जायेगा. इसका निर्माण कार्य करीब तीन साल में पूरा होगा. करीब दो हेक्टेयर से बनने वाले इस पार्क में राजधानीवासियों को कई आधुनिक सुविधाएं भी दी जायेंगी. इस पार्क में मिट्टी भराई, लैंडस्केपिंग कार्य, वॉकिंग ट्रैक, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था व एलइडी लाइट, ओपन जिम, बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था व कई सारी आधुनिक व्यवस्था की जायेगी. मंत्री प्रेम कुमार ने यह भी बताया कि विधायक अरुण कुमार सिन्हा की सिफारिश पर इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें लोगों को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण का लाभ मिलेगा. इसके अलावा राज्य के कई शहरों में नये पार्क का निर्माण किया जाना है. मंत्री ने यह भी बताया कि नवादा शहर में जल्द ही 2 एकड़ 81 डिसमिल जमीन पर पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर चल रहा है. बिहार में पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के लिए चार करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिनमें करीब दो करोड़ 40 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं. इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एन जवाहर बाबू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास पीके गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक डॉ गोपाल सिंह स्थानीय पार्षद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें