फुसरो.
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. मकोली स्थित श्रीकृष्ण चेतना मंदिर, महावीर मंदिर फुसरो, इंद्रपुरी धाम ढोरी बस्ती में देर रात पूजा की और श्रीकृष्ण को पालने में झुलाया. मौके पर श्रीकृष्ण का दरबार और मंदिरों को सजाया गया था. पिछरी पंचायत के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. राधे कृष्ण मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में भगवान कृष्ण की मूर्ति व तस्वीर स्थापित कर पूजा की गयी. पिछरी के राधे कृष्ण मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. मौके पर पवन पाठक, बिरंची मिश्रा, नकुल मिश्रा, गणेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा, आनंद मिश्रा, गल्लु मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, राकेश मिश्रा, तपन मिश्रा, धीरज मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, दीपक मिश्रा, रितेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, गणेश ठाकुर, प्रभाकर मिश्रा, चंद्रदेव मिश्रा, रोहित सिंह, लवकुश आदि मौजूद थे. फुसरो के शास्त्री नगर में सोमवार से 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. अरुण पांडेय और मिथिलेश पांडेय ने यजमान अनिल गुप्ता व उनकी पत्नी किरण गुप्ता को पूजा करायी. इसके बाद करण ग्रुप मंडली फुसरो द्वारा कीर्तन शुरू किया गया. रात दस बजे के बाद श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पूजा हुई. मौके पर सौरभ गुप्ता, रामचंद्र साव, नेहा गुप्ता, पायल गुप्ता, दिनेश सिंह सहित मंडली के अमित निषाद, मनसा कुमार, लक्ष्मी नारायण, भगत, जवाहर चंदा, अरुण केवट, कौशल अलबेला, मुन सिंह आदि मौजूद थे.गोमिया
. गोमिया बस्ती स्थित ठाकुर बाड़ी, स्वांग वन बी के शिव मंदिर, आइइएल शिव मंदिर सहित क्षेत्र में कई जगह पूजा, अखंड हरिकीर्तन आदि का आयोजन हुआ. मंदिरों में राधा- कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी. हजारी मोड़ स्थित शिव मंदिर में 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. मौके पर कृष्णा सिंह, शशि रजक, राहुल कुमार, प्रकाश मिश्रा, जगदंब प्रसाद, सुधीर कुमार, बसंत कुमार, शिव शंकर दुबे, विजयानंद प्रसाद, अनादि प्रसाद, मदन दुबे, मंटू यादव आदि मौजूद थे.बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित सिक्स यूनिट के पंच मंदिर, जनता नगर स्थित राधा–कृष्ण मंदिर, महावीर मंदिर, त्रयोदष मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया. पूजा को लेकर खासकर महिलाओं एवं युवतियों में उत्साह देखा गया. मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इधर घर-घर में छोटे बच्चों को बाल कृष्ण के रूप सजाया गया और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी. केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अंजलि मिश्रा ने राधा की वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. बाल वाटिका के बच्चों ने राधा-कृष्ण के स्वरूप की झांकी प्रस्तुत की. प्राथमिक खंड की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सारिका रानी, विभा रानी श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन राजश्री सिंह ने किया. मौके पर शिक्षक डॉ वीएन सिंह, राकेश पाठक, शशि रंजन, पूनम, मनोज कुमार, सुषमा लुगुन, सोनिया कर्ण, प्रभात कुमार आदि थे.चंद्रपुरा
. चंद्रपुरा के मुख्य शिव मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते रहे. मंदिर परिसर में महिलाओं ने धार्मिक गीत गाये. झरनाडीह मंदिर, स्टेशन मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा की. चंद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर में शाम से भागवत कथा शुरू हुई. पहले दिन कथावाचक अवध किशोर कृष्णम ने भागवत कथा सुनने के महत्व के बारे में बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है