22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सितंबर को श्रद्धाभाव से मनाया जायेगा गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश दिहाड़ा

साकची गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का 421वां प्रकाश दिवस चार सितंबर बुधवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची में प्रधान सरदार निशान सिंह ने बैठक कर पदाधिकारियों को प्रकाश दिहाड़ा धूमधाम से मनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

जमशेदपुर :

साकची गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का 421वां प्रकाश दिवस चार सितंबर बुधवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची में प्रधान सरदार निशान सिंह ने बैठक कर पदाधिकारियों को प्रकाश दिहाड़ा धूमधाम से मनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रकाश दिहाड़े से तीन दिन पूर्व एक सितंबर को निशान साहिब का चोला बदला जायेगा, जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरमान के अनुसार बसंती रंग का होगा. दो सितंबर को अखंड पाठ की आरंभता की जाएगी, जिसकी समाप्ति चार सितंबर को होगी. उपरांत भाई संदीप सिंह जी ज्वद्दी (हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा साहिब साकची) और गुरप्रीत सिंह निक्कू अपनी मधुर स्वर में कीर्तन गायन की प्रस्तुति देंगे. स्त्री सत्संग सभा एवं सुखमणि साहिब जत्था द्वारा भी शब्द कीर्तन गायन किया जायेगा. गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा. बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची, स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब जत्था के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें