13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार

लड़की के चिल्लाते ही बदमाश भाग गया

बांकुड़ा. बांकुड़ा जिला पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिले के जयपुर थाना इलाके में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बांकुड़ा जिला पुलिस के अनुसार रविवार की दोपहर जब एक नाबालिग छात्रा अपने स्कूल से किसी समारोह में हिस्सा लेने के बाद अपनी साइकिल से जयपुर थाना इलाके के नामचरा गांव के पास स्टेट हाइवे दो से घर लौट रही थी तभी पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे एक अज्ञात बदमाश ने उस लड़की का पीछा किया और उसके साथ छेड़खानी की. लड़की के चिल्लाते ही बदमाश भाग गया. इसकी सूचना जयपुर पीएस को दी गयी और बिना समय बर्बाद किये जयपुर पीएस की टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गयी. आरोपी शुरू में अज्ञात था और कोई सुराग नहीं था. लेकिन जयपुर थाने की कड़ी मेहनत के कारण, अपराधी की पहचान की गयी और घटना के आठ घंटे के भीतर रविवार की रात जयपुर थाना अंतर्गत छातरा आरा नामक स्थान से आरोपी सांता नंदी (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ पौक्सो एक्ट और बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को सोमवार को एलडी कोर्ट के समक्ष पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें