16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटाल वीडियो कांड : भाजपा के दो नेता हिरासत में, एक फरार

आरजी कर की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल छात्र संगठन के नवान्न घेराव से पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो (प्रभात खबर इसकी पुष्टि नही करता) वायरल हुआ था.

नबान्न घेराव से पहले अशांति फैलाने व षड्यंत्र रचने का वीडियो हुआ था वायरल

प्रतिनिधि, खड़गपुर

आरजी कर की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल छात्र संगठन के नवान्न घेराव से पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो (प्रभात खबर इसकी पुष्टि नही करता) वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामले में घाटाल के दो भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया है,जबकि एक फरार है.

हिरासत में लिये गये नेताओं के नाम बाबलू गांगुली और सौमेन चटर्जी हैं. बबलू घाटाल महकमा अंतर्गत खड़ार नगरपालिका के वार्ड चार के पार्षद हैं और सौमेन स्थानीय भाजपा नेता. जबकि फरार भाजपा नेता का नाम विप्लव माल है. विप्लव चंद्रकोना मंडल दो का सभापति है.

मालूम हो कि 27 को पश्चिम बंगाल छात्र संगठन का नवान्न घेराव कार्यक्रम है और 25 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इन नेताओं को घेराव के दौरान अशांति फैलाने और लाश गिराने की बात कहते हुए देखा जा रहा है.

घाटाल के भाजपा नेता व विधायक शीतल कपाट का कहना है कि भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. लाश की राजनीति तृणमूल करती है, भाजपा नहीं. साजिश के तहत भाजपा नेताओं को फंसाने और आरजी कर कांड के सच को दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल के अध्यक्ष सुजॉय हाजरा का कहना है कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल छात्र संगठन नामक कोई संगठन है ही नहीं. यह भाजपा और आरएसएस की पकायी गयी खिचड़ी है, जिसकी सच्चाई सामने आ गयी.

वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी धृतिमान सरकार ने बताया कि वीडियो प्रकाश में आने के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि एक फरार है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें