भीरखुर्द पंचायत वार्ड आठ में 20 दिनों से 12 सौ परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं. धैर्य टूटने के बाद पीड़ित आक्रोशित होकर सोमवार को पंचायत के मुखिया चंदन कुमार का आवास पर पहुंच घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया को जम कर खरी-खोटी सुनायी. ग्रामीणों ने गुस्से में कहा कि मुखिया की बात अधिकारी नही सुनते हैं, तो मुखिया पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. मुखिया ने मामले को शांत करा ग्रामीणों को बताया कि विभाग के जेई, बीडीओ, डीपीआरओ को इस समस्या से कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. कई बार मिस्त्री को भेज कर मोटर निकलने का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हुआ है.
लाखों खर्च कर कराया गया नया बोरिंगपंचायत के वार्ड आठ में वर्षों से जलसंकट था. बड़े जलमीनार के सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा था. पीएचईडी विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर नया बोरिंग कराया. संवेदक ने मनमाने तरीका से कम गहराई में बोरिंग कर दिया.गंदा पानी आने पर बोरिंग की सफाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन कुछ नहीं किया. 20 दिन पहले संवेदक ने बोरिंग को ठीक कराने के बहाने मोटर निकाल रहा था. मोटर निकालने के दौरान बोरिंग में मोटर गिर गया. मोटर निकालने के लिए स्थानीय मिस्त्री को बुलाया, लेकिन मोटर अभी तक नहीं निकाल पाया है.भाजपा का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला
भाजपा का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला को बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र और अभियान के मंडल प्रभारी सह मंडल उपाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने संबोधित किया. अध्यक्षता भाजपा बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी ने की. मंडल महामंत्री ब्रजेश चौधरी व सिंटू मोदी तथा बिहपुर मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने संकल्प लिया कि प्रत्येक बूथों पर पांच सौ नये सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा. विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से समर्पण और उत्साह से जुड़ने का आह्वान किया.ग्रामीण गांव के बहार से लाते हैं पानी
ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड आठ में 12 सौ परिवार एक बोरिंग पर निर्भर है. कभी भी बोरिंग से पानी नहीं मिली. बोरिंग करवाने की राशि का बंदरबांट कर लिया गया है. पीड़ित परिवार गांव के बहार से पानी लाकर किसी तरह काम चला रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है