29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्च से पहले 2024 Hyundai Alcazar का इंटीरियर सामने आया,टीजर में शारुख खान दिखे

2024 Hyundai Alcazar 9 सितंबर को लॉन्च होगी और यह दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी.

2024 Hyundai Alcazar हुंडई जल्द की लॉन्च होने वाली अल्काजर फेसलिफ्ट के टीजर और तस्वीरों जब से आया तब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है.दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहली बार तीन-पंक्ति वाली एसयूवी के इंटीरियर का खुलासा किया है. अल्काजर फेसलिफ्ट 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है.आइए उससे पहले इसके लुक पर एक नजर डाल लें.

Hyundai Alcazar: इंटीरियर

क्रेटा पर आधारित अल्काजर के केबिन का डिजाईन इसके भाई-बहन से प्रेरित है. इसे प्रीमियम लुक देने के लिए इंटीरियर में डुअल-टोन नोबल ब्राउन और हेज नेवी कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है.अल्काजर फेसलिफ्ट में ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले है. एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेंटर कंसोल ग्लॉसी ब्लैक दिया गया है.और इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है जबकि ट्रांसमिशन कंसोल कंट्रास्टिंग मेटल ग्रे रंग में दिया गया है.

Design Interior 1 1
Hyundai Alcazar: इंटीरियर

अल्काजर में अब एक ऐसा फीचर दिया गया है जिससे सेकंड रो पैसेंजर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फ्रंट पैसेंजर सीट को एडजस्ट कर सकता है. जिससे लेगरूम बढ़ जाता है. इसके अलावा इस SUV में कई सारे फीचर दिए गए है जिसमे 6-सीटर वेरिएंट में, फ्रंट और सेकंड रो दोनों ही कैप्टन सीट वेंटिलेटेड है. जबकि 7-सीटर में केवल फ्रंट सीट ही यह सुविधा दी गयी है.अल्काजर में बिल्कुल नई औरcअतिरिक्त कुशन वाली सीटें भी दी गई है. अतिरिक्त सुविधा के लिए सेकंड रो के USB पोर्ट और अन्य चार्जिंग सुविधाओं को रियर AC वेंट्स के बगल में फ्रंट आर्मरेस्ट के पीछे कर दिया गया है.

Also Read:नया रंग, और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ Kia Seltos X-Line को अपडेट किया गया

यह एसयूवी क्रेटा की तरह लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, मानक के रूप में छह एयरबैग, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और बहुत कुछ के साथ आएगी. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, रियर विंडो कर्टेन और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम बरकरार रहेगा.

Hyundai Alcazar 20240826105858
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar: इंजन

अल्काजर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा – 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल है. क्रेटा के विपरीत अल्काजर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध नहीं होगा. 1.5-लीटर टर्बो 158 बीएचपी और 253 एनएम पंप करता है. अल्काजर 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन विकल्प में आएगा.वर्तमान में, मैनुअल गियरबॉक्स केवल क्रेटा एन लाइन में उपलब्ध है. डीजल 114 बीएचपी और 250 एनएम उत्पन्न करता है और 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें