13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress Party: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे के बाद कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली सूची

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस में सीटों का बटवारा हो गया है. अब कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 5 सीटों पर दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा. इस क्रम में कांग्रेस पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

Congress Party: जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए तमाम दल तैयारी में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर इस चुनाव में भाग लेने का ऐलान किया है. दोनों पार्टियों में सीट बटवारे को लेकर कसमकस देखी गई थी. सोमवार को हुई दोनों पार्टियों की बैठक में इनके बीच सीटों के विभाजन हुआ है. अब कांग्रेस पार्टी 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी इसके अतरिक्त इनका 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण मुकाबला भी देखने को मिलेगा. अब कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डूरू से और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा गया है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder : सीबीआई ने संदीप घोष समेत 5 लोगों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट

कांग्रेस पार्टी ने की 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में श्री मीर को डूरू और श्री वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया है. इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को टिकट दिए हैं.

कांग्रेस कुल 32 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों ने सीटों का बटवारा किया है जिसमें कांग्रेस को कुल 32 सीटें मिली है. इसके साथ ही दोनों पार्टियों का पांच पर मैत्री पूर्ण मुकाबला भी होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनिहाल विस, डोडा, नगरोटा इन सीटों में मैत्रीपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा.

Also Read: Neha Dhupia Birthday: मिस इंडिया का खिताब जीतने से लेकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने तक, एक्ट्रेस की इंस्पायरिंग स्टोरी जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें