बिहार के भागलपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसियों ने उसे मानव तस्करों के हाथों बेच दिया. महिला के पति ने थाने में आवेदन देकर अपनी परेशानी को सामने रखा है. महिलाओं और लड़कियों को बेचने का धंधा चलाने का सनसनीखेज आरोप शिकायतकर्ता ने पड़ोसी पर लगाया है. वहीं पुलिस अब मामले की जांच करेगी और आरोप सही पाने पर कार्रवाई करेगी.
सात महीने से लापता है पत्नी, थाना पहुंचा पति
पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत बिहपुर के झंडापुर निवासी मदन सिंह ने सोमवार को सात माह से लापता पत्नी की बरामदगी व पत्नी को मानव तस्करों के हाथों बेच देने का आरोप लगाते हुए झंडापुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पड़ोस के ही चार लोगों को अभियुक्त बनाया है. मदन सिंह परदेश में मजदूरी करता है जबकि उसकी पत्नी नेहा देवी घर में अकेली रहती थी.
पड़ोसियों पर लगाया यूपी में बेचने का आरोप
अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि ‘मेरी पत्नी नेहा देवी सात माह पूर्व खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के लतामबारी भोजुआ स्थित अपने मायका गयी थी. पड़ोस में रहने वाले चार लोगों जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं, को अभियुक्त बनाते हुए लिखा कि उन्होंने मेरी पत्नी को मायका से बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश में बेच दिया है. एक लाख साठ हजार रुपये में बेचने का दावा किया है.
पति ने कहा- पत्नी ने फोन करके बचाने की लगायी गुहार
शिकायतकर्ता का दावा है कि उसकी पत्नी ने उसे फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी थी. नेहा ने अपने पति को बताया था कि उसे किसी ने खरीदकर वहां लाया था. उसने अपने पति से गुहार लगायी थी कि उसे बचाए और यहां से लेकर जाए. पीड़ित पति आवेदन लेकर झंडापुर थाना पहुंचा व पत्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है.
क्या बोले थाना प्रभारी?
वहीं इस पूरे प्रकरण पर झंडापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष धनजी सिंह ने बताया कि मामले में जांचोपरांत अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.