बिहार के औरंगाबाद में पड़ोस के लड़के से किशोरी का प्रेम प्रसंग उसके परिजनों को इस कदर खटका कि बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. दादा और दादी ने ही मिलकर पोती को मौत की नींद सुला दिया. किशोरी की हत्या करके उसके शव को तालाब में फेंक दिया और प्रेमी पर हत्या का केस दर्ज करा दिया. लेकिन जब इस हत्याकांड की जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. किशोरी की हत्या के आरोप में उसके ही दादा-दादी, चचेरे भाई समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में हत्या की पूरी हकीकत सामने आ गयी.
पोखरा से बरामद हुआ था किशोरी का शव, पुलिस को था संदेह
यह सनसनीखेज मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवक और युवती आपस में प्रेम करते थे. दोनों पड़ोसी थे. 21 अगस्त को मृतका के पिता ने नवीनगर थाना अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया. दो दिन बाद 23 अगस्त को फूटहरवा के उत्तर पोखरा से पुलिस ने किशोरी का शव बरामद किया. मामले में पुलिस को संदेह हुआ और एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने एक एसआइटी गठित की. एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड की टीम व जिला आसूचना इकाई टीम ने घटनास्थल की जांच की. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आया. वहीं मृतका की दादी भगमतीया देवी ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया.
प्रेमी को घरवालों ने करवाया था गिरफ्तार, पुलिस ने खोल दी पूरी पोल
मृतका के तथाकथित प्रेमी विवेक चौहान के साथ कई लोगों को आरोपित बनाया गया. पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन तकनिकी अनुसंधान और आगे की जांच में पूरे खेल का पर्दाफाश हो गया. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि मृतका का प्रेम प्रसंग विवेक चौहान के साथ था. वह घर से भागकर शादी करना चाहती थी. ये अंतरजातीय विवाह होता. जब किशोरी के परिजनों को यह पता चला तो सामाजिक प्रतिष्ठा-मान मर्यादा को बचाने के उद्देश्य से उसके चचेरे भाई और दादा-दादी ने मिलकर हत्या कर दी. शव को छिपाने के उद्देश्य से पोखरा में फेंक दिया और गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में जाकर लिखा दी.
ऑनर किलिंग में हत्या करने वाले गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि जब जांच आगे बढ़ी तो ऑनर किलिंग की बात सामने आयी. पुलिस ने आरोपित राहुल कुमार उर्फ टिमल पासवान (20 ), रवि कुमार (19), भगमतीया देवी और घुरा पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार सभी परिजनों द्वारा सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण बच्ची की हत्या की बात स्वीकार कर ली गयी है.