CM Udyami Yojana: इस साल मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सीवान जिले में 305 उद्योग लगाए जाएंगे. इससे हजारों हुनरमंद लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उद्योग लगाने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. अभी कंप्यूटर लॉटरी के जरिए चयनित लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई है. जल्द ही सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद लाभार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके बाद पहली किस्त की राशि दे दी जाएगी और उद्योग लगाने का काम शुरू हो जाएगा. एक लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक की राशि मिलेगी. जिसमें 50% सब्सिडी भी शामिल होगी और बाकी की राशि किस्त के हिसाब से तय समय सीमा के अंदर वापस करनी होगी.
पहली किस्त में मिलेंगे 1.5 लाख रुपए
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पांच श्रेणियों में आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया. श्रेणीवार चयनित सभी उद्यमियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा. सत्यापन के दौरान दस्तावेज सही पाए जाने पर संबंधित उद्योग लगाने के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए योजना की पहली किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
कब मिलेगी दूसरी और अंतिम किस्त
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित उद्योग लगाने को लेकर आधारभूत संरचना तैयार होने के बाद योजना की दूसरी किस्त मशीन व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए जारी की जाएगी. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उद्योग संबंधित रॉ-मेटेरियल की खरीदारी करने के लिए योजना की तीसरी और अंतिम किस्त जारी कर दी जाएगी.
उद्यमियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
कंप्यूटर लॉटरी के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित सभी उद्यमियों को उनके उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इससे चयनित उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहयोग तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें किसी प्रकार के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. चयनित उद्यमियों के कागजातों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैच बनाया जाएगा. उसके बाद उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण देने को लेकर तिथि का निर्धारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
जिले से 305 लोगों का चयन
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत श्रेणियों में मांगे गए आवेदनों की कंप्यूटर लॉटरी के माध्यम चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बार सभी श्रेणियों में जिले से 305 लोगों का चयन किया गया है. अब संबंधित उद्यमियों की कागजातों की जांच होगी. जांच के बाद योजना की पहली किस्त संबंधित उद्यमी के खाते में भेज दी जायेगी.
पटना में बीपीएससी शिक्षकों ने स्पेशल नाव पर चढ़ने से किया मना