23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Story : बिजनेस एनालिटिक्स में हैं भविष्य की बेहतरीन संभावनाएं

बिजनेस एनालिटिक्स के लिए जॉब के मौके लगातार बढ़े हैं. जानें इस क्षेत्र में मौजूद करियर राहों और कोर्स के बारे में...

Career Story: बिजनेस एनालिटिक्स बाजार पर पैनी नजर रखते हैं और उसकी नब्ज पहचान कर कंपनी के नफा-नुकसान का आकलन करते हुए सही फैसले लेने में मदद करते हैं. यही वजह है कि बिजनेस एनालिटिक्स के लिए जॉब के मौके लगातार बढ़े हैं. जानें इस क्षेत्र में मौजूद करियर राहों और कोर्स के बारे में.

जानें क्या करते हैं बिजनेस एनालिटिक्स

पेशेवर बिजनेस एनालिटिक्स किसी बिजनेस के पूर्व के प्रदर्शन की इन्वेस्टिगेशन और एनालिसिस करके डेटा तैयार करते हैं, ताकि किसी कंपनी की ग्रोथ के लिए सही प्लान बनाया जा सके. सभी छोटी-बड़ी कंपनियां जैसे-जैसे डिजिटलीकरण को अपना रही हैं, एनालिटिक्स एक्सपर्ट की उपयोगिता और बढ़ी है. इसलिए आज हर कंपनी की प्राथमिकता होती है कि उनके पास एक कुशल पेशेवर बिजनेस एनालिटिक्स हों.

कोर्स, जिनके साथ बढ़ सकते हैं आगे

इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए एक बेहद अहम कोर्स है. इसके अलावा अन्य प्रमुख कोर्स हैं- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स. सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंटेलिजेंस. एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स एंड बिग डेटा. पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन प्रिडिक्टिव बिजनेस एनालिटिक्स. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिग डेटा एंड एनालिटिक्स. एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स एंड बिजनेस इंटेलिजेंस. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स.

प्रमुख संस्थान के बारे में जानें

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), बेंगलुरु. आईआईएम कोलकाता,आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कोझिकोड, एनआईटी त्रिची, ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव/चेन्नई/पुणे/बेंगलुरु. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची.

करियर बनाने के अवसर मिलेंगे यहां

मौजूदा समय में यह बेहतरीन संभावनाओं से भरा कार्यक्षेत्र है. बिजनेस एनालिटिक्स आमतौर पर रिसर्च करते हैं और उसके आधार पर समाधान प्रस्तुत करते हैं. इसके बाद मौजूदा तकनीक के अनुकूल उस समाधान काे लागू करने का रास्ता भी बताते हैं. आपने अगर यह करियर चुना है, तो आप इस क्षेत्र में बिजनेस एनालिटिक्स, बिजनेस एनालिस्ट इंडस्ट्री एक्सपर्ट, बिजनेस एनालिस्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, डेटा एनालिस्ट एंड सैस प्रोग्रामर, बिग डेटा एनालिस्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस एक्सपर्ट आदि के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Admission Notification 2024 : एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट के कोर्स के साथ शुरु करें करियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें