बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ के शटर को बंद कर दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने काले रंग से सीसीटीवी कैमरे को कर दिया पेंट
हजारीबाग.
बिनोवा भावे विवि के पास रॉयल ब्लू रेस्टूरेंट के बगल में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से तीन लाख 27 हजार 500 रुपये चोरी हो गयी. अपराधियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को काला रंग से पेंट कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम चैंबर से तीन लाख 27 हजार 500 रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अपराधियों ने 24 अगस्त की देर रात एटीएम बूथ के शटर को बंद कर घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरा को पेंट कर दिया. अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में कैद नहीं हो पाया. पुलिस एनएच-33 सिंदूर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. घटना की सूचना देर से मिलने के कारण अपराधी भाग गये. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. एटीएम में गार्ड नहीं था.पुलिस पेट्रोलिंग को भनक नहीं :
शहर और आसपास के क्षेत्रों में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग होती है. एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी ने जब पुलिस को सूचना दी तब पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस की सूचना तंत्र फेल हो गया है. इधर, पीसीआर की टीम को अपराध को रोकने के लिए 24 घंटे पेट्रोलिंग करनी है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है