– बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 30-30 बैच का लघु उद्यमी प्रशिक्षण प्रारंभ बांका. बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के 30-30 के बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड सभागार व जिला परिषद सभागार में मंगलवार को प्रारंभ हो गया. प्रखंड सभागार के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ डीएम अंशुल कुमार ने किया. मौके पर डीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना उद्योग स्थापित करने से पहले आपको प्रशिक्षण की विशेष आवश्यकता है, इसलिए आप विशेष रूचि लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करें. प्रशिक्षक के बताये गये महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपने नोटबुक में भी अंकित करें. सभी प्रशिक्षणार्थी कच्चा माल एवं मशीन क्रय करने के साथ उत्पादित माल को विक्रय करने के लिए बाजार का चयन सावधानीपूर्वक करें. ताकि, आपका उद्योग सफलतापूर्वक संचालित हो सके. जिला उद्योग के महाप्रबंधक शंभु पटेन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी लाभुक डीपीआर के अनुसार मशीन का क्रय करेंगे व ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करेंगे. ताकि, अगली किस्त की राशि विभागीय स्तर से निर्गत किया जा सके. इस मौके पर परियोजना प्रबंधक ज्योत्सना वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है