Bihar News: कटिहार में अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित महिला सिपाही ने मंगलवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस अंचल निरीक्षक कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित 2018 बैच की महिला सिपाही अनिता कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.यह घटना शाम करीब 3:50 का बताया जा रहा है.
2023 के मई माह से कोढ़ा में पदस्थापित
बताया जाता है कि अनिता कुमारी वर्ष 2023 के मई माह से कोढ़ा में पदस्थापित थी. महिला सिपाही मुजफ्फरपुर जिले की निवासी बतायी जाती है. जो पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर पर टाइपिस्ट का काम संभालती थी. थाना परिसर में साक्षर महिला सिपाही के लिए बना पुलिस बैरक के अलग कमरे में रहती थी. बगल के कमरे में रह रही महिला सिपाही झूलता हुआ शव देखा और दौड़ भाग कर घटना की सूचना थाना में अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया.
थाना परिसर शोक में डूबा
घटना की जानकारी मौके से वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी की उपस्थिति में रूम का गेट को तोड़ा गया. मामले में एफएसएल की टीम व कोढ़ा डीएसपी, इंस्पेक्टर व सीओ के मौजूदगी में शव को नीचे उतारा. थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के बीच शोक व्याप्त हो गया. पुलिस बैरक के अलग कमरे में रह रही अन्य महिला सिपाही घटना के बाद रोने व चीखने चिल्लाने लगी. सभी महिला सिपाहियों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: रेलवे ड्राइवर बनने की चाह में फर्जी TTE बना युवक, अब होगी कार्रवाई
सिपाही ने मोबाइल पर लाइव वीडियो कॉल कर की आत्महत्या
पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि सिपाही ने मोबाइल पर वीडियो कॉल लाइव कर आत्महत्या की है. सिपाही के गले में इयरफोन तथा निकट में ही मोबाइल पड़ा मिला है. इससे यह बात कही जां रही है कि महिला सिपाही ने लाइव वीडियो कॉल कर आत्महत्या जैसी कदम उठाया है. पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि उसने अंतिम बार किस व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की है. उसका नंबर खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही सुसाइड नोट से काफी कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं.
कहते हैं एसपी
मामले में एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद महिला सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उसके गले में इयरफोन लगा हुआ था और सामने मोबाइल भी था. एसपी ने बताया कि आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद है. उन्होंने कहा कि मामले में गहन तहकीकत की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.