17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal India News: कोल इंडिया में सिर्फ 8.5 फीसदी है आधी आबादी की भागीदारी, काम करती हैं 19463 महिलाएं

Coal India News: कोल इंडिया में आधी आबादी की भागीदारी सिर्फ 8.5 फीसदी है. कुल 225184 कर्मियों में 205721 पुरुष कर्मचारी हैं, जबकि 19463 महिलाकर्मी कार्यरत हैं.

Coal India News: रांची-कोल इंडिया में आधी आबादी की भागीदारी बहुत ही कम है. कंपनी में मात्र 8.5 फीसदी ही महिला कर्मी हैं. कोल इंडिया में कुल 225184 कर्मी कार्यरत हैं. इसमें 205721 पुरुष हैं, जबकि 19463 महिला कर्मी कार्यरत हैं. इसमें 209464 महिला-पुरुष कर्मचारी तथा शेष अधिकारी हैं. कोल इंडिया की कंपनियों में सबसे अधिक कर्मी इस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) में हैं. यहां करीब 48 हजार कर्मी अभी काम कर रहे हैं. इसके बाद करीब 31700 कर्मी सीसीएल में हैं.

महिलाओं की सबसे अच्छी भागीदारी कोल इंडिया मुख्यालय में, सबसे खराब एनसीएल में


कोल इंडिया में नौ अनुषंगी कंपनियां हैं. इसके अतिरिक्त कोलकाता का मुख्यालय है. मुख्यालय में सबसे अधिक भागीदारी महिलाओं की है. यहां कुल कार्यबल का 21 फीसदी महिला है. खनन करनेवाली कंपनियों में महिलाओं की भागीदारी के मामले में सबसे अच्छी स्थिति महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की है. यहां कुल कार्यबल का करीब 12.5 फीसदी महिलाएं काम करती हैं. सबसे खराब स्थिति नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड की है. यहां मात्र 616 महिला कर्मी ही काम कर रही हैं. यह कुल कार्यबल का करीब 4.5 फीसदी ही है. झारखंड में पड़नेवाली सीसीएल में करीब 10.1, सीएमपीडीआइ में 10 फीसदी महिला कर्मी कार्यरत हैं. वहीं, धनबाद के बीसीसीएल में करीब 8.3 फीसदी महिला कर्मी हैं.

कंपनी में कर्मी


कंपनी-पुरुष-महिला-महिला प्रतिशत
इसीएल – 44341-3621- 7.5
बीसीसीएल-30511-2765-8.3
सीसीएल- 30347-3504-10.1
डब्ल्यूसीएल-29692-2923-8.9
एसइसीएल-35801-2940-7.5
एमसीएल-18554-2651-12.5
एनसीएल-12952-616-4.5
एनइसी- 512- 61-10.6
सीएमपीडीआइ – 2501-252-10.0
कोल इंडिया – 510-130-20.3

Also Read: Coal India News: शिक्षा व कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए, BCCL को मिला ‘सीएसआर टाइम्स अवार्ड’

Also Read: कोल इंडिया के 58736 आवासों पर बाहरियों का कब्जा तो 14575 पर कंपनी के रिटायर कर्मियों का

Also Read: Coal India News: बोनस पैटर्न में बदलाव की तैयारी में कोल इंडिया, यूनियन नेताओं का विरोध

Also Read: Coal India: की स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाए गए सराहनीय कदम से संवर रही है जिंदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें