संवाददाता, पटना यूजीसी नेट का चौथा चरण मंगलवार को दो शिफ्ट में संपन्न हुआ. दर्शन शास्त्र हिंदी समेत सात विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. केंद्र पर परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार प्रश्नपत्र काफी कठिन पूछे गये हैं. इधर, एनटीए ने 30 अगस्त तक की परीक्षाओं के लिए यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 28, 29 और 30 अगस्त को परीक्षा में शामिल होनेवाले हॉल टिकट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा को जन्माष्टमी के त्योहार के कारण 27 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. इस पुनर्निर्धारित परीक्षा और 28, 29 और 30 अगस्त की परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं. 2, 3 और 4 सितंबर को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है