19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज मिस्त्री की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी में राजमिस्त्री विद्यानंद राम (30) की संदिग्ध मौत हो गई है.

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी में राजमिस्त्री विद्यानंद राम (30) की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. मृतक के पिता अर्जुन राम ने बताया कि विद्यानंद राम मंगलवार की सुबह घर पर अपनी मां सोना देवी को दवा देकर छत पर अपने कमरे में चला गया. करीब साढ़े नौ बजे घर वाले ऊपर गए तो देखा कि बरामदा में वह फांसी का फंदा लगा झूल गया है. आनन फानन में घर वालों ने उसे नीचे उतार अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता ने बताया कि विद्यानंद राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. उसे एक पुत्र अंकुश कुमार (2) व एक पुत्री है. शादी के कुछ दिनों के बाद से पति-पत्नी में हमेशा नोंकझोंक होते रहता था. 31 सितंबर को विद्यानंद राम की पत्नी सोना देवी के पिता लौरिया थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा निवासी रामसेवक राम अपनी पुत्री को अपने घर भेड़िहरवा लेकर चले गए. तब से वह अपने मायके में ही है. इसी बीच दो अगस्त को सोना देवी लौरिया थाना में दहेज प्रताड़ना का केस कर दी. पिता ने बताया कि इस केस के कारण उनका पुत्र काफी परेशान रहता था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि युवक को अस्पताल ले जाने के बाद पुलिस को मौत की सूचना मिली. उसके घर वालों ने आत्महत्या करने की बात कही है. मृतक की पत्नी लौरिया थाना में दहेज प्रताड़ना का केस की है. इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर नियम संगत कार्रवाई होगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें