मुजफ्फरपुर. मरीजों का इलाज कम समय में हो सके, इसके लिये सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन इलाज की व्यवस्था की गयी. लेकिन अब मरीजों को ऑनलाइन इलाज के चक्कर में बिना इलाज वापस लौटना पड़ रहा है. मंगलवार को सर्वर डाउन रहने के कारण मरीजों को बिना इलाज वापस जाना पड़ा. ऐसे में मरीजों ने हंगामा भी किया. डॉक्टरों का कहना था कि वह पर्ची पर अब इलाज नहीं करते हैं और ना ही दवा और बीमारी लिखते हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन मरीजों को बिना इलाज किये वापस भेजना पड़ रहा है. उनका कहना था कि अब जिन भी मरीजों का इलाज किया जायेगा, वह ऑनलाइन ही होगा. अधीक्षक बाबू साहब झा ने अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार से जल्द से जल्द सर्वर को ठीक कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है