25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री बंशीधर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री बंशीधर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की के उद्घोष के साथ विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु पहुंचे. रात 10 बजे के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में पुलिस-प्रशासन और ट्रस्ट के लोगो को काफी मशक्कत करनी पड़ी. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री कांत मिश्रा और पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया गया. रात 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण जन्म के साथ ही मंदिर परिसर में महिलाओं ने कई सोहर गाये. देर रात तक लोग पूजन अर्चन और भगवान के दर्शन करते रहे. जन्मोत्सव से पूर्व भागवत कथा का समापन हुआ. वृंदावन से आये कथावाचक स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव व मानवेंद्र प्रताप देव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. ज्ञात हो कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर ट्रस्टी द्वारा श्री बंशीधर मंदिर में पिछले एक सप्ताह से भागवत कथा तथा बृंदावन से आए टीम के कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उपस्थित लोग : श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, श्री बंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, दीपक प्रताप देव, झामुमो अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, मानवेंद्र प्रताप देव, धीरेंद्र चौबे, मनदीप कमलापुरी, मनीष कुमार, सुरेश विश्वकर्मा, नागेंद्र कमलापुरी, सुधीर प्रसाद व खुशदिल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

सरक्षा व्यवस्था में ये थे तैनात

सुरक्षा व्यवस्था में एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू सहित स्थानीय थाना और जिला के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें