21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटाव विद्यालय की शिक्षिका तीन दिन से लापता, थाने में दिया आवेदन

कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटाव की बीपीएससी से चयनित शिक्षिका पिछले तीन दिनों से लापता है. इस मामले में शिक्षिका के भाई रमेश कुमार द्वारा कुदरा थाने में आवेदन दिया गया है

पुसौली. कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटाव की बीपीएससी से चयनित शिक्षिका पिछले तीन दिनों से लापता है. इस मामले में शिक्षिका के भाई रमेश कुमार द्वारा कुदरा थाने में आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, यूपी के मऊ जिला निवासी बीपीएससी से चयनित शिक्षिका अनीता यादव की नियुक्ति कुदरा प्रखंड के घटाव मध्य विद्यालय में हुई थी. यहां योगदान के बाद वह प्रतिदिन विद्यालय भी जाती थी. गुरुवार को भी शिक्षिका अनीता विद्यालय गयी थी, जहां पूरे समय विद्यालय में रहने के बाद शुक्रवार को सीएल लेकर चली गयी. लेकिन, शिक्षिका जब घर नहीं पहुंची, तो रविवार को शिक्षिका के भाई द्वारा कुदरा थाने में शिक्षिका के गायब होने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस विद्यालय से लेकर किराये के मकान तक की जांच कर रही है, जिसमें पुलिस फिलहाल तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. शिक्षकों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, शिक्षिका कुदरा-भभुआ पथ के किनारे स्थित एक किराये के मकान में रहती थी. वहां दो शिक्षिकाएं एक साथ रहती थी. लेकिन, कुछ दिन पहले साथ में रहने वाली शिक्षिका का चयन किसी कारण से रद्द हो गया था, उसके बाद से शिक्षिका अनीता यादव अकेले ही रहती थी. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. इधर, कुदरा प्रखंड के घटाव मध्य विद्यालय में नियुक्त बीपीएससी शिक्षिका अनीता यादव के तीन दिनों से गायब होने की कुदरा थाने में प्राथमिकी के अलावा शिक्षिका की बहन आरती यादव द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर सहित लापता होने की सूचना डाली गयी है. इसमें योगी आदित्यनाथ यूपी सरकार, कैमूर पुलिस, यूपी पुलिस को टैग किया गया है. ऐसे में पुलिस गंभीरता से शिक्षिका की तलाश में जुटी है. #बोले थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया घटाव मध्य विद्यालय की शिक्षिका के लापता होने का आवेदन शिक्षिका के भाई द्वारा दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें