21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पैक्सों ने नहीं दिया एसएफसी को 4066.4 क्विंटल चावल

पैक्सों द्वारा एसएफसी को बकाया चावल देने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा 31 अगस्त निर्धारित की गयी है. अल्टीमेटम की समय सीमा समाप्त होने में महज तीन दिन शेष रह गये हैं,

मोहनिया सदर. पैक्सों द्वारा एसएफसी को बकाया चावल देने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा 31 अगस्त निर्धारित की गयी है. अल्टीमेटम की समय सीमा समाप्त होने में महज तीन दिन शेष रह गये हैं, इसको लेकर विभाग के पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड की चार पैक्सों को नोटिस जारी कर दिया गया है, यदि निर्धारित अवधि तक अकोढ़ीमेला, बघिनी, बढुपर, व मुजान पैक्स द्वारा एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध नहीं कराया गया, तो उक्त सभी पैक्सों पर गबन के मामले में एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी शुरु कर दी गयी है, हालांकि इसमें कुछ पैक्स ऐसे भी है जो तय समय सीमा के भीतर ही एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध करा देंगे, लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी है जो जानते है कि आगामी पैक्स चुनाव में उनकी नैय्या डूबनी तय है, वैसे पैक्स एसएफसी को बकाया चावल देने के मूड में नहीं लग रहे हैं, जहां वह भी जानते हैं कि एक मोटी रकम लेकर कुछ दिन गायब रहेंगे और फिर जमानत लेकर घूमते रहेंगे. इसलिए ऐसे पैक्स सीएमआर जमा कराने के लिए पदाधिकारी द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी टालमटोल कर समय बीता रहे हैं. लोगों की माने तो एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध नहीं कराने की मंशा रखने वाले पैक्सों का भरपूर सहयोग विभाग के ही कुछ अधिकारी करते हैं, धान खरीद के समय ही अधिकारी से मिलकर सिर्फ कागजों पर धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाता है, साथ ही बिचौलियों से मिलकर सारा खेल किया जाता है. वरीय पदाधिकारी एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध कराने के लिए दबाव बनाते हैं, तो वैसे पैक्सों पर नोटिस जारी कर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है. यदि धान अधिप्राप्ति के समय ही खरीद किये गये धान व गोदाम की ईमानदारी पूर्वक जांच कर पैक्सों पर शिकंजा कसा जाता, तो अंतिम समय में अधिकारियों का सिरदर्द इतना नहीं बढ़ता. # किस पैक्स पर है कितना बकाया # अकोढ़ीमेला पैक्स # प्रखंड की 19 पैक्सों में धान अधिप्राप्ति कर एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध नहीं कराने के मामले में अकोढ़ीमेला पैक्स पहले स्थान पर बना हुआ है. इस पैक्स में विपणन वर्ष 2023-24 में 110 किसानों से 1591.200 एमटी धान अधिप्राप्ति की गयी थी, जिसमें धान से चावल तैयार करने के लिए मील को 1311.415 एमटी धान दिया गया है, एसएफसी को 899 एमटी चावल भी उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अभी भी 2797 क्विंटल धान चावल तैयार करने के लिए मील को नहीं भेजा गया है. यदि उक्त धान से चावल तैयार किया गया होता तो 1901.96 क्विंटल चावल तैयार होकर एसएफसी को दे दिया गया होता, जो अब तक एसएफसी को उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं, यदि उक्त चावल की राशि का अनुमान लगाया जाये तो इसकी कीमत लगभग 6276468 रुपये होगी. # बघिनी पैक्स # बघिनी पैक्स द्वारा विपणन वर्ष 2023-24 में 61 किसानों से 952.582 एमटी धान की अधिप्राप्ति की है, जिसमें 902.475 एमटी धान मील को चावल तैयार करने के लिए भेजा गया, जहां 609 एमटी चावल एसएफसी को उपलब्ध भी करा दिया गया है. लेकिन अभी भी उक्त पैक्स पर 501 क्विंटल धान का 340.68 क्विंटल चावल बकाया है, जिसकी कीमत 1124244 रुपये आंकी जा रही है. हालांकि, उक्त पैक्स के पास लगभग एक लाट चावल ही एसएफसी को देना शेष रह गया है. # बढुपर पैक्स # बढुपर पैक्स द्वारा 21 किसानों से 348 एमटी धान की खरीद की गयी है, जिसमें धान से चावल तैयार करने के लिए मील को 168.900 एमटी धान भेजा गया है. इसमें 145 एमटी चावल एसएफसी को दिया भी गया है, लेकिन अभी भी उक्त पैक्स के द्वारा 1791 क्विंटल धान से तैयार होने वाला 1217.88 क्विंटल चावल एसएफसी को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इनकी कीमत लगभग 4019004 रुपये आंकी जा रही है. हालांकि, धान अधिप्राप्ति कर एसएफसी को निर्धारित समय सीमा के अंदर चावल उपलब्ध नहीं कराने को लेकर बढुपर पैक्स को पूर्व में भी एफआइआर दर्ज होने तक के दौर से गुजरना पड़ा था. यदि हम सभी 19 पैक्सों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ चार पैक्स ही ऐसे हैं, जिन पर सीएमआर बकाया है. # मुजान पैक्स # मुजान पैक्स द्वारा विपणन वर्ष 2023-24 में 58 किसानों से 764.700 एमटी धान अधिप्राप्ति की गयी है, जिसमें 675.600 एमटी धान मील को चावल तैयार करने के लिए दिया गया है. इसमें 464 एमटी चावल एसएफसी को दिया गया, जबकि 891 क्विंटल धान से तैयार होने वाला 605.88 क्विंटल चावल जिसकी कीमत लगभग 1999404 बतायी जा रही है जो एसएफसी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जबकि, विभाग द्वारा आगामी 31 अगस्त 2024 तक हर हाल में बकाया सीएमआर वाले पैक्सों को एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. # बोले डीसीओ इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने कहा कि मोहनिया प्रखंड की चार पैक्सों द्वारा एसएफसी को अब तक बड़ी मात्रा में बकाया चावल उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इनकों नोटिस जारी किया गया है. इनमें कुछ पैक्स समय रहते चावल एसएफसी को उपलब्ध करा देंगे, कुछ ऐसे है जिनकी मंशा ठीक नहीं लग रही है. लेकिन, जिसने भी निर्धारित समय तक बकाया सीएमआर उपलब्ध नहीं कराया, उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज होनी तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें