12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तीन सितंबर से शुरू होगी जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन की तिथि में बदलाव हो गया है. अब दो सितंबर की जगह तीन सितंबर से प्रतियोगिता शुरू होगी.

सासाराम ऑफिस. वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन की तिथि में बदलाव हो गया है. अब दो सितंबर की जगह तीन सितंबर से प्रतियोगिता शुरू होगी. इस संबंध में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता दो सितंबर से होना था. लेकिन कक्षा नवीं व दसवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा 23 से 27 अगस्त तक था 11वीं व 12वीं की 23 से 31 अगस्त तक निर्धारित होने के कारण महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार प्रतियोगिता तीन सितंबर से सात सितंबर तक आयोजित होगा. इसमें सफल प्रतिभागियों को 18 सितंबर से होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि जहां जिला में जिला स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं फुटबॉल में बालक अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, कबड्डी की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, खो-खो की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, हैंडबॉल की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, बैडमिंटन की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, कुश्ती की प्रतियोगिता में बालक अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर- 17 व 19 आयुवर्ग, ताइक्वांडो की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, रग्बी की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, बास्केटबॉल की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, शतरंज की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, हॉकी की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, बॉक्सिंग की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, योगा की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग, वुशु की प्रतियोगिता में बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग व क्रिकेट की प्रतियोगिता के लिए बालक/बालिका अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग का चयन ट्रायल होगा. क्रिकेट के चयन ट्रायल के माध्यम से ही जिला टीम का गठन किया जायेगा.

इन जगहों पर होगी प्रतियोगिता

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न जगहों पर होगी. उन्होंने बताया कि न्यू स्टेडियम फजलगंज, खेल भवन सह व्यायामशाला, मल्टी परपस हॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट व हाई स्कूल चौखंडा चितौली के मैदान में होगा.

205 स्कूलों ने कराया है योग्यता प्रमाणपत्र जमा

खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन तक करीब 205 स्कूलों ने करीब 3500 खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा (डीएसपीई) के न्यू स्टेडियम फजलगंज कार्यालय में जमा कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें