13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरओबी, फ्लाइओवर व अन्य कार्यों को जल्द पूरा करें अधिकारी : डीएम

सड़क जाम, सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण तथा यातायात नियमों के पालन करवाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जुर्माने की राशि वशूल करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का काम करें.

बेगूसराय. सड़क जाम, सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण तथा यातायात नियमों के पालन करवाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जुर्माने की राशि वशूल करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का काम करें. कारगिल भवन में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि एनएचएआई का निर्माणाधीन परिवहन योजना के अंतर्गत करने वाले आरओबी, एलिवेटेड फ्लाइओवर तथा अन्य कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें. सभी थानाध्यक्ष को हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों में मृतक के आश्रितों को मुआबजा भुगतान दिलाने के लिये जिला परिवहन कार्यालय को आवेदन उपलब्ध करावें. गुड सेमेटेरियन को सम्मानित करने के लिये सिविल सर्जन एवं यातायात पुलिस से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि ज्यादा दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए सुरक्षात्मक उपाय जेब्रा क्रोसिंग, रम्बल स्ट्रिप, साइनेज आदि लगाना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान एनएचएआई को जीरोमाइल से तेघरा की ओर जाने वाली रेलवे फ्लायओवर ब्रिज के पास हाई मास्क लाइट लगाने एवं बेगूसराय से मुंगेर की ओर जाने वाले सड़क चौड़ीकरण तथा प्रॉपर साइनेज लगवाने के निर्देश दिया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत इ-रिक्शा, एम्बुलेंस खरीदने के लिये पंचायतवार-कोटिवार रिक्तियों के आलोक में 28 अगस्त से 27 सितंबर तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लाभुक को अनुदान के रूप में अधिकतम एक लाख रुपये या वाहन खरीद मूल्य का 50 प्रतिशत लाभ दिया जायेगा. बैठक में एसपी मनीष, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई करने की है जरूरत :

शहर को जाममुक्त करने व अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन एवं नगर निगम दर्जनों बार बैठक कर चुकी है. कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया. लेकिन अतिक्रमण की स्थिति जस के तस बनी हुई है. कालीस्थान, मेन मार्केट, सदर अस्पताल चौक, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, कैंटीन चौक आदि स्थानों पर पिछले महीने ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलते हुए फुटकर दुकानदारो को हटाया गया. लेकिन फिर स्थिति पहले जैसी बनी हुई है. अतिक्रमण हटाने व जाममुक्त शहर बनाने के लिये प्रशासन को ठोस पहल करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें