13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल अस्पताल में डायरिया के 36 मरीज इलाजरत, दो नये मरीज पहुंचे

अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को लगभग 35 लोग इलाजरत हैं

फाइल- 7. -मरीजों को किया गया नवनिर्मित एनबीएसयू भवन में शिफ्ट 27 अगस्त- फोटो -7- डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के आपातकालीन विभाग स्थित बेड पर मरीज डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को लगभग 35 लोग इलाजरत हैं, जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि दो लोग इसमें नये मरीज शामिल हैं. आपातकालीन विभाग में मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि सोमवार को दोपहर बाद नवनिर्मित एनबीएसयू में बेहतर होने वाले मरीजों को रखा गया. जिनका स्वास्थ्य ठीक हो चुका था, उन्हें घर भेजा गया. सोमवार को नगर परिषद बनकट गांव की साफ-सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर, एनटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. पुराने पानी टंकी को बदल नया लगाया. शुद्ध पेयजल गांव के लोगों को मिले, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन तत्पर दिखायी. चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहा कि डायरिया फैलने वाले घरों सहित आस-पास की साफ-सफाई के साथ बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव के लोगों में दवा वितरण के साथ जागरूक किया गया. मंगलवार को मरीज हैप्पी, शिवानी, सुमन, धीरज, सबिता, किशन बिहारी, अंकित, ललन, कुंती, मनीष, मीरा, बसंत, विकास, आरती, सरिता, आरती, सबिता, सुमित, सामलाल, लालमुनि, सीमा, कंधरिया, राधिका, रूना, रासबिहारी, मांशी देवी, बुधन राय, सरयू देवी, प्रियंका, अंकुश, कृति देवी, सौरभ, शंकर सालोनी, आराध्या, राजकुमार राय अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है. हालांकि कयी मरीज ठीक होकर घर चले गये. अस्पताल में ड्यूटी पर डाॅ शिव कुमार चौधरी, डाॅ सुमित सौरभ, डाॅ रश्मि कुमारी, डाॅ प्रेमा कुमारी सहित अन्य डाक्टर व स्वास्थ्य डायरिया मरीजों इलाज को लेकर तत्पर दिखें. अनुमंडल अस्पताल में डायरिया मरीजों उनके स्वास्थ्य पर सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा, एसडीओ राकेश कुमार, उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी नजर रखे हुए हैं. मंगलवार को दो मरीज बनकट गांव के पहुंचे, तत्काल उनका इलाज शुरू हुआ. अस्पताल प्रबंधन डायरिया के मरीज अस्पताल में आने साफ-सफाई सहित संबंधित दवा का स्टाक है, उसके बाद डिमांड भी कर दिया गया है. अस्पताल में इलाजरत मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद घर जाना चाहते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम व नगर परिषद गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहें. हालांकि अभी जिला से मेडिकल टीम नहीं पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें