11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद के पांच सीटों पर जदयू लड़ सकती है चुनाव : विकल

मगध प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

औरंगाबाद नगर. जदयू के मगध प्रभारी विद्यानंद विकल ने मंगलवार को औरंगाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर संगठन मजबूती पर चर्चा की. जिला कार्यालय में उन्होंने बैठक कर कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज जदयू राष्ट्रीय फलक पर पहुंच चुकी है. मगध प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू औरंगाबाद में कम से कम पांच सीट पर अपनी दावेदारी करें. खासकर नवीनगर, रफीगंज, ओबरा, औरंगाबाद और गोह में हम दावेदार हैं. इधर, जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मगध प्रभारी विद्यानंद विकल के नेतृत्व में पार्टी बदलाव की ओर अग्रसर है. संगठन स्तर पर कई बदलाव दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के बाहर भी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं. मौके पर जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू,जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, ओंकारनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला सचिव रितेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, औरंगाबाद नगर अध्यक्ष मुजफ्फर कादरी, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, समा इमाम, प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला महासचिव धर्मेंद्र वर्मा, अरविंद पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें