औरंगाबाद शहर. जिले में दो से छह सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को डीएम सह जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री ने इसको लेकर बैठक की. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी. शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इन विद्यालय स्तरीय खेलों में भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार का खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं विभिन्न भारतीय खेल संघ द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से 32 खेलों को इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में रखा गया है. इन 32 खेलों में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका दिया जायेगा. डीएम ने जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों का चयन आपस में प्रतियोगिता कराकर जिला स्तर पर टीम बनाकर दो से छह सितंबर तक खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग जैसे अंडर-14, 17 एवं 19 बालक एवं बालिका वर्ग के बीच सर्वाधिक प्रचलित कुल 11 प्रकार का खेल (अनिवार्य खेल विद्या सहित) एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, योगा, शतरंज, क्रिकेट, भारत्तोलन एवं टेबल टेनिस का चयन किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दो सितंबर को गेट स्कूल मैदान में किया जायेगा. जिलाधिकारी ने गेट स्कूल में अवैध रूप से गिरे बालू को वहां से तीन दिनों में हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों को गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग या अपने स्तर से सूचित करेंगे ताकि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों की अनिवार्यतः प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके. खेल प्रतियोगिता का आयोजन गेट स्कूल मैदान, इंडोर स्टेडियम खेल भवन एवं गांधी मैदान में कराने का निर्णय लिया गया. चयनित खेलों के सफल संचालन हेतु शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को क्रमशः नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आवश्यकतानुसार शारीरिक शिक्षकों को अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करने को भी कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है