12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : पूजा स्थलों पर प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

पूजा व मेला को सफल बनाने में स्थानीय लोगों खासकर युवाओं का भरपूर सहयोग मिलता है

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत मंगलवार को पूजा स्थलों पर प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. जन्माष्टमी के अवसर पर जगह जगह मेले का आयोजन किया गया. जहां भारी तादाद में पहुंचे लोगों ने मेला में विविध व्ययंजनों का लुत्फ उठाया. मधुबनी पंचायत वार्ड आठ स्थित सुप्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाकर आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी. विधि विधान पूर्वक पूजन कर सैकडों बर्तन में रखे माखन मलाई का भोग लगाया गया. जहां सुबह सबेरे से ही श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालु जुटने लगे थे. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में विविध व्यंजनों सहित अन्य दुकानें सजी थी. स्थानीय मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू के नेतृत्व में इलाके के बुजुर्ग व युवा वर्ग मेला को सफल बनाने में जुटे रहे. मुखिया ने बताया कि दशकों पूर्व निर्मित श्रीकृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजन व परिसर में मेला लगाया जा रहा है. यहां का मेला इलाके में प्रसिद्ध है. इलाके से भारी संख्या में लोग जुटते हैं. मेला में मंगलवार की रात प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन है. सोमवार की रात भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पूजा व मेला को सफल बनाने में स्थानीय लोगों खासकर युवाओं का भरपूर सहयोग मिलता है. मौके पर विजय झा, सुभाषचंद्र मिश्रा, अमित झा, ब्रजेश झा, संजीत झा, आशिषकांत झा, अजय झा, प्रवीण झा, सीडीपीओ राहुल मिश्रा, मनोज मिश्रा, कन्हैया झा मुख्य रूप से मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें