:: आरपीएफ नाराणपुर अनंत व सिलौत स्टेशन मास्टर ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिलौत से गुजरने के दौरान दानापुर इंटरसिटी से तेज आवाज के बाद धूल के गुबार उड़ने के मामले में मंगलवार को जांच की गयी. साथ ही आरपीएफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे व सोनपुर मंडल को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया है. मामले में आरपीएफ नारायणपुर अनंत की ओर से छानबीन की गयी. मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि नाराणपुर अनंत और सिलौत स्टेशन के बीच ट्रैक कार्य के लिये ब्लास्टिंग पत्थर गिराया गया था. पत्थर ट्रैक के दोनों तरफ है. इसकी पुष्टि एसएसई रेल पाथ ढोली व स्टेशन मास्टर सिलौत द्वारा की गयी है. अधिकारियों के अनुसार इसमें कोई भी आपराधिक हस्तक्षेप नहीं पाया गया है. बता दें कि सोमवार को गाड़ी संख्या-13212 सिलौत स्टेशन से गुजर रही थी और अचानक तेज आवाज और धूल के गुबार से यात्री घबरा गये. वीडियो के साथ यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को टैग कर इस बारे में सूचना दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है