14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक बेरोजगार युवाओं को आसानी से दें लोन: डीएम

प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की समीक्षा करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बैंकों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को बैंकों के जोनल हेड से समन्वय बनाकर सितंबर तक शत प्रतिशत आवेदन की स्वीकृति देने व 75% व्यय करने को कहा. सितंबर माह की समीक्षा बैठक में जिन बैंकों की स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा तो संबंधित बैंक के अधिकारी को चिह्नित कर विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही. उन्होंने विशेषकर पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंकों को प्रगति लाने और रुचि लेकर जिले के बेरोजगार युवाओं को उद्योग – धंधे स्थापित करने हेतु महती भूमिका निभाने को कहा.

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अभिलाषा भारती व विभिन्न बैंकों के मैनेजर/ प्रतिनिधि उपस्थित थे. बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत जिला में 1815 लोगों को उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु चयनित किया गया है. जानकारी देते हुए महाप्रबंधक, डीआईसी ने कहा कि इन लोगों को सरकार द्वारा ₹200000 तीन किस्तों में दिया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को प्रथम किस्त के रूप में ₹50000 दिए जा चुके हैं. सभी 1815 व्यक्तियों को स्वरोजगार तथा उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ महाप्रबंधक , डीआईसी के नेतृत्व में जिला उद्योग केंद्र में शुरू हुआ प्रशिक्षण के लिए कुल 61 बैच बनाये गये हैं. प्रत्येक बैच में मात्र 30 व्यक्ति के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें