बेनीपट्टी. अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिये पहुंची एक प्रसूता की मौत होने के बाद मंगलवार की देर शाम मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाकर जमकर हो हंगामा किया. मृतका की पहचान सीतामढ़ी जिले के पथराही गांव निवासी सन्नी शर्मा की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतका का मायके बेनीपट्टी थाना के शिवनगर गांव में हैं. जहां से बीते सोमवार की देर रात मृतका को मायके से प्रसव कराने के लिये परिजनों के द्वारा बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष में लाकर भर्ती कराया गया था. मंगलवार के दिन के करीब 12.40 बजे के करीब मृतका ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बाहर के अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. इसके बाद इलाज के लिये परिजनों के द्वारा दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत एंबुलेंस में ही हो गई. इसके बाद परिजनों के द्वारा मृतका के शव को पुनः अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर हो-हंगामा किया जाने लगा. मृतका के परिजनों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि मृतका के परिजन मंगलवार की सुबह से ही प्रसूता का स्वास्थ्य खराब होता देख उसे बाहर के अस्पताल में रेफर करने के लिए जीएनएम से कह रहे थे. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उनलोगों की एक भी बात नहीं सुनी और उसे रेफर नहीं किया. जिस कारण प्रसूता की हालत नाजूक होती चली गई. इसी बीच प्रसूता के द्वारा एक बच्ची को जन्म देने के बाद अस्पताल कर्मियों के द्वारा उनलोगों को अवैध नजराना देने के लिए परेशान किया जाने लगा. ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ रुपये भी लिये. मृतका के परिजन अस्पताल में शव के साथ काफी रो-बिलख रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि प्रसव कक्ष में प्रसूता को देखने के लिये मुख्य चिकित्सक कभी नहीं पहुंचे. जीएनएम इधर-उधर घूमती रही. जीएनएम पेट दबाकर बच्चे को निकाल रही थी. बता दें कि इससे पूर्व मृतका को एक बच्चा ऑपरेशन से हुआ था. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में दूसरी लड़की का जन्म नॉर्मल कराया गया. हो हंगामे की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच की और आक्रोशित मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं प्रसूता के शव के साथ परिजन जब पुनः अस्पताल पहुंचे तो प्रसव कक्ष के प्रभारी वहां से गायब हो चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है